
मोंथा चक्रवात के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश जारी, ठंड ने दी दस्तक
अक्टू. 31
2 min read
0
1
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण देश के दक्षिण,उत्तर,पश्चिम और मध्य के राज्यों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. पिछले दो दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट हुई है. जिसके कारण ठंड का एहसास होने लगा है.
झारखंड में मोंथा का असर
झारखंड में पिछले 24 घंटे में खासतौर पर पूर्वी सिंहभूम और जमशेदपुर में अच्छी खासी बारिश देखी गई, जिससे अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई और मौसम एकदम ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया. यही हाल तूफान मोंथा की वजह से अन्य जिलों में भी देखा गया. अब झारखंड में मोंथा तूफान पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. रांची मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी किया है.
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड में खासतौर पर कुछ जिले जैसे रांची, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, लातेहार व लोहरदगा इन जिलों में अच्छी खासी जोरदार बारिश की प्रबल संभावना है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी देखने को मिलेगा. ऐसे में घर से बाहर अगर निकलते हैं, तो थोड़ा सावधान होकर रहे. खासतौर पर दोपहर के बाद से मौसम बदलने की पूरी संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के वर्तमान प्रेक्षणों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने 28 अक्टूबर की रात आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को पार किया. इसके बाद यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ा और 29 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे दक्षिणी छत्तीसगढ़ के आसपास अवदाब के रूप में संकेन्द्रित हो गया.
मौसम विभाग के अनुसार, इसके प्रभाव से 30 और 31 अक्टूबर और 1, 2, 3 नवंबर को यूपी, एमपी, महाराष्ट समेत कई राज्यों में तूफानी बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.











