top of page


नक्सलियों के बहकावे में न आएं ग्रामीण, बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें, सारंडा जंगल में सीआरपीएफ की अपील
संवाददाता गुवा ( GUVA) : 26वीं बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट राजीव रंजन के दिशा-निर्देशानुसार 08 जनवरी को ग्राम रातामाती में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व निरीक्षक/जीडी सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, समवाय अधिकारी बी/26वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया। इस अवसर पर श्योजी सिंह, उपनिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं ग्राम मुखिया कांडे नाग भी उपस्थित रहे। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य स
Upendra Gupta


सारंडा में पेयजल गहराया संकट,तो सड़क पर उतरे आदिवासी, 15 दिन में पानी नहीं तो एनएच जाम की दी चेतावनी
संवाददाता गुवा ( GUVA) : नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र के गंगदा पंचायत में वर्षों से चला आ रहा पेयजल संकट अब उग्र जनआक्रोश में बदल गया है. पंचायत के 14 गांवों के हजारों ग्रामीण पिछले आठ–नौ साल से बूंद-बूंद पानी के लिए जूझ रहे हैं, जबकि सरकारी कागजों में करोड़ों रुपये की जलापूर्ति योजनाएं पूरी दिखा दी गई हैं. इसको लेकर गंगदा गांव में मुंडा जोगो सुरीन और पंचायत मुखिया राजू शांडिल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों का गुस्सा खुलकर सामने आया. बैठक में सर्वसम्मति से
Upendra Gupta


खटाल से अचानक कहां गायब हो गए दो मासूम बच्चें, पुलिस-प्रशासन की शिथिलता से यादव समाज में भारी आक्रोश
रांची ( RANCHI) : जगरनाथपुर स्थित मौसीबाड़ी खटाल में यादव समाज,बस्ती, एवं स्थानीय तथा सामाजिक संगठनों की आपात बैठक सम्पन्न हुई. बैठक का अगुवाई कर रहे मौसीबाड़ी खटाल से अपहरण हुए 5 वर्ष का बच्चा अंश और 4 वर्षीय बच्ची आंशिक के पिता सुनील यादव के आग्रह पर भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश राजद प्रवक्ता एवं बलराम कृष्ण कल्याण समिति यादव समाज के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि अत्यंत चिंताजनक स्थिति है कि मौसीबाड़ी खटालकर्मी गोपालक गरीब
Upendra Gupta
bottom of page





