
चंद्र मंगल योग से बन रहा बेहद शुभ संयोग, सभी राशि के जातकों के लिए लाभदायक, जानिए अपनी राशि
सित. 24
2 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : 24 सितंबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी. आज चंद्रमा का गोचर दिन रात शुक्र की राशि तुला मे होने जा रहा है. इस गोचर में चंद्रमा आज चित्रा उपरांत स्वाति नक्षत्र से भ्रमण करेंगे. इस गोचर में आज चंद्रमा मंगल के साथ युति बनाएंगे जिससे आज चंद्र मंगल योग बनेगा. जबकि आज सूर्य के दूसरे भाव में चंद् रमा और मंगल के होने से वेशी योग का भी शुभ संयोग बना है. ऐसे में आज का दिन मिथुन, सिंह और मीन राशि के जातको के लिए लाभदायक रहेगा.
मेष राशि
सिंगल लोगों की कुंडली में प्रेम विवाह का योग बन रहा है. वहीं, विवाहित मेष राशि के जातक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. जीवनसाथी और बच्चों के बीच लड़ाई होने की भी संभावना है.
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों से उनका साथी एक बार फिर अपने प्यार का इजहार करेगा. साथ ही कहीं दूर घूम ने जाने की इच्छा जाहिर करेगा. ये देख आप भी अपने साथी को खुश करने के लिए कुछ प्लान कर सकते हैं.
मिथुन राशि
शादीशुदा मिथुन राशि के जातकों का जीवनसाथी के सहयोग से कोई सपना सच हो सकता है. उम्मीद है कि 24 सितंबर का दिन आपके लिए कई मायनों में खास रहेगा.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों को जीवनसाथी के कारण अपमान का सामना करना पड़ेगा. साथ ही घर में समय-समय पर क्लेश की स्थिति उत्पन्न होगी.
सिंह राशि
परिवारवालों की रजामंदी से लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की मनचाहे व्यक्ति से शादी तय हो सकती है. वहीं, जिन सिंह राशि के लोगों का विवाह हो चुका है उनका दिन सामान्य से कुछ अच्छा रहेगा.
कन्या राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की शादी बुधवार की शाम तक तय हो सकती है. वहीं, जिन कन्या राशि के लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनका दिन रोजाना की तरह जीवनसाथी से लड़ाई करते हुए व्यतीत होगा.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातकों का जीवनसाथी उनसे नाराज हो सकता है. साथ ही आपको अपने साथी का रौद्र रूप देखने को मिलेगा, जिससे स्थिति ज्यादा खराब हो जाएगी.
वृश्चिक राशि
जीवनसाथी का गलत व्यवहार पति-पत्नी के बीच बड़े विवाद का कारण बन सकता है. वहीं, सिंगल वृश्चिक राशि के जातकों को अपना सोलमेट दिन खत्म होने से पहले किसी रोमांटिक जगह पर मिल सकता है.
धनु राशि
विवाहित जातकों का प्रेमी उनसे नाराज हो सकता है, लेकिन शाम तक आप परिस्थिति को संभाल लेंगे. उम्मीद है कि रात तक परिस्थिति आपके हक में आ जाएगी और आप दोनों सब कुछ भुलकर नई शुरुआत करने पर विचार करेंगे.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों को कुछ समय के लिए जीवनसाथी से दूर जाना पड़ेगा. इस दौरान आपको अपने साथी के प्रेम और साथ की काफी कमी खलेगी.
कुंभ राशि
शादीशुदा कुंभ राशि के जातकों को तनाव रहेगा क्योंकि किसी कारणवश आपके और प्रेमी के बीच छोटे-मोटे मतभेद अचानक उभर सकते हैं.
मीन राशि
यदि मीन राशि के जातकों ने अपने प्रेमी को किसी यात्रा पर ले जाने का वादा किया है तो उसे पूरा करने का बुधवार को मौका मिलेगा. उम्मीद है कि ये दिन आपके और साथी दोनों के लिए हर मामले में अच्छा रहेगा.











