
कोडरमा की फुटबॉलर दीपिका का राज्यस्तरीय टीम में चयन
नव. 24
1 min read
1
9
0

अमित कुमार
कोडरमा ( KODERMA) : जिला के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत स्थित ढाब गांव की निवासी होनहार एवं प्रतिभाशाली फुटबॉलर बेटी दीपिका कुमारी (अंडर 17), पिता विनोद कुमार यादव का चयन झारखंड फुटबॉल स्टेट के लिए किया गया. झारखंड फुटबॉल स्टेट की टीम आज रात को धनबाद से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर को रवाना होगी. पिछले 17 नवंबर से कैंप में शामिल दीपिका कुमारी के खेल प्रदर्शन को देखते हुए उसे स्टेट टीम में शामिल किया गया. उक्त बातें जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा (बंटी) ने कहा. उन्होंने कहा कि यह हम सब कोडरमा जिले वासियों के लिए बहुत गर्व की बात है की अपनी फुटबॉलर बेटी झारखंड फुटबॉल टीम को रिप्रेजेंट करेगी. मैं विशेष तौर पर अपने झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अभिभावक स्वरूप गुलाम रब्बानी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं साथ ही अपने छोटे भाई थाम निवासी राजीव सिंह उर्फ राजू का भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिसके प्रशिक्षण में बेटी दीपिका कुमारी ने हम सबको गौरवान्वित होने का काम कराया. दीपिका के स्टेट टीम में चयनित होने बधाई देने वालों में जिला फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष असद खान, हॉली चाइल्ड स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा, लक्ष्मण यादव, धीरज कुमार, भारत बक्शी, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद हुसैन अली, राजू यादव, अरुण कुमार, उमेश यादव, तौफीक हुसैन, रोहित कुमार रघु, जिला गर्ल्स टीम की कोच अनिता कुमारी, राजीव सिंह उर्फ राजू, शशि पांडे, मोहम्मद दानिश, सुरेंद्र कुमार पांडे, राहुल यादव, कमलेश, उमेश यादव, सोनू कुमार, संदीप सिन्हा, संजय सिंह, शिवकुमार गुप्ता, टुकलाल दास, कांता, धीरज पांडे आदि











