
भारत-दक्षिण अफ्रीका वन डे मैच के लिए रांची तैयार, फैंस में भारी उत्साह व रोमांच, भारतीय टीम में किसे मिलेगी जगह, जानिए खबर में
नव. 29
2 min read
0
39
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : रविवार 30 नवबंर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच सीरीज का आगाज हो रहा है.पहला मैच रांची जेएससीए JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वन डे मैच को लेकर पूरे राज्य में काफी उत्साह और रोमांच है. मैच से पहले दोनों टीमें पूरी तरह मैदान पर उतरी दिखीं. भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया, तो साउथ अफ्रीका की टीम भी अपने प्लान को धार देने में जुटी रही. शनिवार को फुल टीम प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
शुभमन गिल के गैरमौजूदगी में राहुल करेंगे कप्तानी
भारतीय टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल रहने के कारण केएल राहुल को कप्तानी सौंपा गया है. प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा कि यह धोनी का शहर है, यह शहर क्रिकेट की धड़कनों से भरा हुआ है.यहां क्रिकेट नस-नस में दौड़ता है.इसलिए रांची में खेलना हमेशा खास रहा है.
परिस्थिति के अनुसार टीम कर चुकी है अपनी प्लानिंग
बॉलिंग और बैटिंग रणनीति को लेकर राहुल ने ज्यादा खुलासा तो नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि टीम परिस्थिति के अनुसार अपनी प्लानिंग कर चुकी है. उन्होंने बताया कि इस विकेट पर शुरुआत में बैटिंग थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन मिडिल ओवर्स में रन बनान े के अवसर जरूर मिलेंगे. राहुल ने कहा कि डेथ ओवर्स में टीम की बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत है और सभी गेंदबाज अपनी-अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट हैं.राहुल ने कहा कि वे हमेशा की तरह 6नं. पर बल्लेबाजी करेंगे.
ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और पंत के खेलने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं वहीं तीन नं. पर विराट कोहली की जगह तय है. चार नं. पर ऋतुराज गायकवाड़ या तिलक वर्मा के खेलने की संभावना है.





