top of page

नक्सली धमकी के बाद खलारी कोयलांचल में दूसरे दिन भी ठप रहा लोकल सेल से कोयला उठाव कार्य

नव. 9

1 min read

0

2

0

ree

संवाददाता

खलारी ( KHESARI) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के द्वारा कोयला उठाओ का कार्य बंद रखने की धमकी दिए जाने के बाद लगातार दूसरे दिन भी खलारी कोयलांचल क्षेत्र और पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना से लोकल सेल के माध्यम से होने वाले कोयला का डिस्पैच पूरी तरीके से ठप रहा। कोयला डिस्पैच ठप होने के कारण अशोका परियोजना में बाहर से कोयला लेने पहुंची ट्रक कांटा घर के आसपास खड़ी रही। नक्सली संगठन के द्धारा धमकी दिए जाने के बाद पिपरवार क्षेत्र के कोयला कारोबारी, ट्रक मालिक, कोयला लिफ्टर समेत अन्य लोगों के बीच दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि 8 नवंबर को पिपरवार क्षेत्र में नकाबपोश नक्सलियों के द्धारा एकेटी कंपनी के बंद पड़े गैराज परिसर में पिस्टल लहराते हुए कोयला कारोबारी को कोयला उठाव का कार्य बंद रखने की चेतावनी दी थी. इस घटना के बाद से खलारी कोयलांचल क्षेत्र के एनके एरिया और पिपरवार एरिया से लोकल सेल के माध्यम से होने वाला कोयला का डिस्पैच पूरी तरह से बंद रहा। अशोका परियोजना प्रबंधन की तरफ से कांटा घर चालू रखा गया था लेकिन कोई भी कोयला कारोबारी या ट्रक मालिक कोयला उठाव करने नहीं पहुंचा.

नव. 9

1 min read

0

2

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page