
भाजपा की हार पर नक्सली संगठनों की खुशी पर भाजपा ने जताई आपत्ति, सरकार से की उच्च स्तरीय जांच की मांग
2 दिस. 2024
2 min read
0
52
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बयान जारी करके भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन की हार पर झारखंड की जनता को बधाई दी है. भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के मुख्य प्रवक्ता आजाद ने बयान जारी कर भाजपा की हार पर हर्ष व्यक्त किया है. जिस पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्र विरोधी शक्तियां सक्रिय रही. प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से यह बहुत ही संदिग्ध है. प्रतुल ने कहा कि मीडिया के अनुसार प्रतुल ने कहा कि का यह बेहद ही संदिग्ध मामला है क्योंकि इन्हीं उग्रवादियों ने चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में पर्चे बाँट कर चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया था. जो संगठन चुनाव में विश्वास नहीं रखता, वह किसी दल विशेष की पराजय से इतना खुश कैसे हैं? प्रतुल ने कहा क्या चुनाव के समय ऐसे संगठनों ने पर्दे के पीछे से कोई बड़ा षड्यंत्र किया है?प्रतुल ने कहा कि आज तक ऐसा पूर्व में कभी नहीं हुआ है. जब माओवादी जैसे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार करने वाले प्रतिबंधित संगठन ने किसी के चुनाव हारने पर ऐसी प्रतिक्रिया दी हो. इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है.
चुनाव में कई एनजीओ की भूमिका भी संदिग्ध





