
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में Ph.D. Open मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
19 घंटे पहले
1 min read
0
9
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के कुड़मालि भाषा साहित्य में Ph.D शोधार्थी सुभाष चंद्र महतो का खुली मौखिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 16-12-2025 को विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार किया गया. परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो. मिथलेश कुमार सिंह, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, शामिल हुए. परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न के उपरांत सुभाष चंद्र महतो को पीएच.डी.(Ph.D) की उपाधि देने हेतु परीक्षा विभाग को सिफारिश भेजी गई. इस अवसर पर मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष सह जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के विभागाध्यक्ष डॉ. तपन कुमार खाँड़ा, विभागीय शोध परिषद् के सदस्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त, डॉ. निवारण महतो, डॉ. सुनील मुर्मू, मानविकी संकाय के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष गण डॉ. पीयूष कुमार (हिंदी) डॉ. विदुभूषण भुंइया (ओड़िआ) डॉ. संजय कुमार (दर्शनशास्त्र), डॉ. तपन कुमार मंडल (बांग्ला), विभाग के प्राध्यापक डॉ. बसन्त चाकी, हो, संथाली एवं कुड़मालि भाषा के शिक्षण सहायक, श्री रामदेव बोयपाई, दिकू हाँसदा एवं संगीता कुमारी महतो, विभाग के शोधार्थी गण एवं कुड़मालि, संथाली तथा हो भाषा के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए.











