
नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस का भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, सोनिया-राहुल को झुठे केस में फंसाने का लगाया आरोप
8 मिनट पहले
2 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : नेशनल हेराल्ड केस में न्यायालय द्वारा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ इडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र को खारिज किए जाने पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार एवं भाजपा के विरोध में भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ता का जमावड़ा हरमू मैदान में हुआ. जहां से विरोध मार्च करते हुये भाजपा कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसीयों का दुरुपयोग बिना एफ आइ आर के निर्लज्जता की हद तक किया. मोदी सरकार ने इडी के सहारे सोनिया गांधी एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मामला बनाने की कोशिश की, उन्हें और कांग्रेस को बदनामी के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया, लेकिन न्यायालय ने मामले को खारिज कर न्यायपालिका और संविधान के सम्मान की रक्षा की. केंद्र सरकार लगातार कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को ईडी सीबीआई के सहारे निशाना बना रही है, इडी का डर दिखाकर गैर भाजपा शासित राज्यों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को डराने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार दमनात्मक कार्रवाइयों की सीमा पार कर चुकी है,देश की 150 करोड़ जनता के सामने न्यायालय ने केंद्र सरकार और भाजपा को बेनकाब कर दिया है.
उन्होंने कहा कि यह दुर्लभतम मामला है जिसमें ना धन का लेनदेन हुआ ना किसी संपत्ति का स्थानांतरण हुआ, फिर भी ईडी के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से लगातार कई घंटे तक जांच के नाम पर पूछताछ कर मानसिक प्रताड़ना देने की कोशिश की गई. देश का संभवत यह एकमात्र पीएम एलए मामला है जो किसी व्यक्ति द्वारा आपराधिक शिकायत पर दर्ज किया गया. क्योंकि पीएमएलए मामले संवैधानिक एजेंसियों अथवा पुलिस द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर दर्ज किया जाता है. न्यायालय के आदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद पर रहने का हक नहीं उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर शहजादा अनवर विक्सल कौनगाड़ी, राजीव रंजन प्रसाद शमशेर आलम,ज्योति सिंह मथारू,राकेश सिन्हा,अमूल्य नीरज, कुमार राजा खलको,आलोक कुमार दुबे,राजेश गुप्ता,किशोर शाहदेव,सोनाल शांति, रमा खलको,अभिलाष साहु,सोमनाथ मुंडा लाल प्रेम प्रकाश शाहदेव,एम तौसीफ,सुखेर भगत,रवि मिश्रा,विनय सिंह दीपू,केदार पासवान,बलजीत सिंह बेदी,अशोक चौधरी,रविंद्र झा,सूर्यकांत शुक्ला,अमरेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजन वर्मा, प्रिंस सिंह परितोष सिंह,सी पी संतन, महेंद्र मिश्रा, विनय उरांव जगदीश साहू,नीरज भोक्ता,मंजूर अंसारी,सत्यनारायण सिंह,नीतू देवी,मेरी तिर्की,खगेंद्र साव,प्रभात कुमार,सलीम खान सौरभ अग्रवाल भी उपस्थित थे.











