top of page
SPECIAL REPORT


झारखंड के सिंहभूम व बरवाडीह के किस ऐतिहासिक बातों से दुनिया को अवगत कराएंगे, विदेश दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, पढ़िए खबर में
न्यूज डेस्क रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आगामी दावोस और यूके की यात्रा सिर्फ़ झारखण्ड की औद्योगिक क्षमता से दुनिया को अवगत कराने एवं शिक्षा के उन्नयन के लिए नहीं, बल्कि यहां की कंदराओं और जंगलों में प्राचीन काल से अवस्थित पाषाणों को सम्मान देने के लिए भी कर रहें हैं. दुनिया इस बात से भी अवगत हो सके कि यह झारखण्ड राज्य का सिंहभूम क्षेत्र है, जहां वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की यह वह पहली जमीन थी जो समुद्र से ऊपर उठी थी. एक ओर यहां के पंक्तिबद्ध मेगालीथ सूर्य की
Upendra Gupta


राज्य के नए चीफ जस्टिस के रूप में महेश शरदचंद्र सोनक ने संभाला पदभार, राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ
न्यूज डेस्क रांची ( RANCHI) : झारखंड राज्य उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शुक्रवार को न्यायमूर्ति महेश शरदचंद्र सोनक ने पदभार ग्रहण कर लिया.नए मुख्य न्यायाधीश को लोक भवन स्थित बिरसा मंडप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद की शपथ दिलाई. पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी सम्मिलित हुए. शपथ ग्रहण के उपरान्त राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश महेश शरदचंद्र सोनक को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएँ दी. उक्त अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य
Upendra Gupta


सारंडा-पोड़ाहाट जंगल में बेखौफ घूम रहे तीन हिंसक हाथी, डर और दहशत में हैं जंगल के लोग, तीनों हाथी को खोज नहीं पाए हैं वनकर्मी, फिर क्या कर रहा है विभाग ? जानिए खबर में
न्यूज डेस्क चाईबासा ( CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों में सीरियल किलर हाथी के लगातार बढ़ते आतंक के मद्देनजर अब जिला प्रशासन और वन विभाग सक्रिय हो गयी है. यमराज बनकर घूम रहे इस गजराज ने एक सप्ताह में 16 लोगों की जान ले चूका है. जबकि करीब 8 लोग घायल हुए हैं. आक्रामक हाथी को पकड़ना तो दूर वन विभाग की टीम अभी तक उसे खोज भी नहीं पाई है. हाथी के हमले से लोगों की लगातार हो रही मौत के बाद वन विभाग के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं. वन विभाग के पीसीसीएफ आशुतोष उपाध्याय और आ
Upendra Gupta
bottom of page





