
दूसरे चरण में 67.59 फीसदी मतदान, सूची में देखिए किस विधानसभा में कितना फीसदी हुआ मतदान, एनडीए- इंडी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला, निर्णायक भूमिका में जयराम
20 नव. 2024
2 min read
0
57
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण का मतदान शाम बजे समाप्त हो गया. 12 जिलों के 38 विधानसभा सीटों पर बम्फर वोटिंग हुई है, शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. दूसरे चरण में 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.
इसके साथ ही झारखंड में नई सरकार का भविष्य भी बंद हो गया,संताल परगने और कोयलांचल में एनडीए और इंडी गठबंधन में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है, वहीं जेकेएलएम ने भी अपना प्रभाव दिखाया, जिससे यह साफ लग रहा है कि जेकेएलएम निर्णायक भूमिका में आ सकता है.

टीवी चैनलों का एग्जिट पोल से लगेगा अनुमान
प्रथम चरण और दूसरे चरण के मतदान का एग्जिट पोल विभिन्न टीवी चैनलों पर थोडी देर में आने लगेगा, जिससे बहुत कु छ तक अनुमान लग जाएगा कि झारखंड में सरकार एनडीए की बनेगी या इंडी गठबंधन फिर से अपनी सरकार बनाएगी.
सीएम हेमंत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत इवीएम में बंद





