
समाजसेवा, कला, संस्कृति और लोकहित में योगदान देने वाले व्यक्तियों को भाजपा ने किया सम्मानित
सित. 27
2 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत प्रदेश भाजपा के द्वारा आज विशिष्ट जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवा, कला, संस्कृति और लोकहित में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विशेष तौर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह,मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल,सम्मान समारोह कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, जिला अध्यक्ष वरुण साहू,लोकगायक पद्मश्री मुकुंद नायक, राधगोविंद विश्वविद्यालय के कुलपति बैजनाथ प्रसाद,वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा, सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में विशिष्टजन शामिल हुए.

सम्मानित होने वाले में मुख्य रूप से कला क्षेत्र से रमन गुप्ता ,वर्षा लकड़ा,मनोज शहरी ,राजू केरकेट्टा,अनीता बाड़ा ,सरिता देवी सामाजिक कार्यकर्ता रवि पीटर,पत्रकारिता अनुज कुमार सिन्हा,नवेन्दु उन्मेश,सोनाली दास ,पीपी पाठक,सुनील सिंह ,हर्ष सिन्हा,प्रमोद झा, इसरो के गुरु कमल सिंह जगदेव,साहित्य प्रतिमा त्रिपाठी,मनीषा सहाय विभा वर्मा,रंजना वर्मा उन्मुक्त ,रुणा रश्मि दीप्त , सीए जितेंद्र कुमार ,अभिनय सिंह,रमेश चौधरी ,धर्मेंद्र कुमार सिन्हा,योग कोच रजनी बक्शी,मनमीत सिंह गिल ,अधिराज कुमार ,सरिता कुमारी ,पूजा रानी,नीलांजना ,मोहित कुमार ,रोहित कुमार नृत्य विपुल नायक ,देव ज्योति नाहा सेपक टकरा खेल राजकुमार महतो ,भोला कुमार लॉन बॉल,अभिषेक लकड़ा ,प्रिंस कुमार महतो ,दिनेश कुमार ,कृष्णा खलखो,लवली चौबे ,बसंती कुमारी,सुनील बहादुर,साइ नाथ यूनिवर्सिटी धीरेंद्र हेमंत डॉअशोक कुमार सिंह अजीत कुमार गुप्ता ,डॉक्टर एहसान रब्बानी अंकित कुमार वर्मा ,डॉ संतोष कुमार ,डॉक्टर साजिद अंसारी ,तूलिका कुमारी ,मोत्या कुमारी ,सुनीता कुमारी,रुपसी ,अक्षय स्नेहिल राज,अधिवक्ता लाल अजय नाथ शाहदेव ,कुमार विमल,प्रदीप कुमार चौरसिया,सुरोजित कुमार राय ,डॉक्टर सुमन श्रीवास्तव ,अरविंद कुमार सिन्हा शामिल हैं.
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने और धन्यवाद ज्ञापन वरुण साहू ने किया. इस अवसर पर बलराम सिंह,जितेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत बढ़ता भारत , बदलता भारत है. देश तीव्र गति से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश भर में समाज के विशिष्ट जनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
कहा कि ये विशिष्ट जन अपने अपने क्षेत्र के अगुआ हैं.बढ़ते भारत, बदलते भारत में इनका योगदान सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत की सुरक्षा विदेशी हथियारों पर निर्भर थी लेकिन आज 11 वर्षों में भारत रक्षा क्षेत्र में केवल आत्मनिर्भर ही नहीं बना बल्कि 100 देशों में भारत रक्षा सामग्रियों का निर्यात भी कर रहा.
प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम की महत्ता और प्रधानमंत्री का देश के 140 करोड़ लोगों के प्रति सम्मान को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. इस संकल्प को पूरा करने में सबका साथ महत्वपूर्ण है.
मोदी सरकार परफॉर्मेंस की सरकार है...सीपी सिंह
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपनी नीतियों ,कार्यक्रमों को धरातल पर उतार रही.आज गांव, गरीब किसान आदिवासी दलित पिछड़े सभी विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे. यह सरकार घोषणाओं की नहीं परफॉर्मेंस की सरकार है.











