top of page

BREAKING : जुए अड्डे पर पुलिस का छापा, 23 जुआरी गिरफ्तार, 6 कार,4 बाइक,ढाई लाख नगद बरामद  

3 घंटे पहले

3 min read

0

16

0

ree

संवाददाता

गुमला ( GUMLA) :  जिला के कामडारा थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना पर थाना थाना प्रभारी ने बीते 18 दिसंबर की रात्रि 00: 30 बजे पुलिस टीम के साथ बक्सपुर सामुदायिक भवन से 23 बड़े नामचीन अन्तरजिला स्तर के जुआरियों को धर दबोचा और आज संध्या को सभी 23 लोगो के विरुद्ध थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुमन ने मामला दर्ज कर गुमला जेल न्यायायिक हिरासत मे जेल भेज दिया. इस घटना के बाद पूरे गुमला जिला सहित अन्य जिलों में भी चर्चा का विषय बना है. 

थाना प्रभारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि दिनांक 18.12.2025 को समय  समय करीब 00.30 बजे गुप्त सूचना मिली की कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकसपुर सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग जुआ (ताश ) का खेल व खेलवा रहे है.


ree

जिससे आस पास के क्षेत्रों मे हल्ला-गुल्ला हो रहा है. जुआ के खेल मे लोगों को ;बरगला रहे है. सूचना को संज्ञान मे लेते हुए इस मामले की जानकारी  वरीय पदाधिकारी को सूचित किया एंव वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किया , समय करीब 01.05 बजे रात्रि में गुप्तचर के निशानदेही पर ग्राम बकसपुर सामुदायिक भवन के पास कुछ लोगों जुआ (ताश का खेल ) खेलते देखा और उसको सशस्त्र बल के द्वारा घेर लिया कुछ लोग भागने के प्रयास किये किन्तु सफल नही हुए सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

    पूछ ताछ में सभी लोगो ने क्रमशः  व्यक्ति का नाम (1)राजु साहु उम्र करीब 52 वर्ष पिता- स्व0 नन्द किशोर साहु  सा0+ थाना कामडारा (2).पंकज कुमार साहु उम्र करीब 23 वर्ष पिता- स्व0 रामेश्वर साहु सा0- खटंगा पो0- खटंगा थाना रनिया जिला खुंटी,(3) अमित कुमार उम्र करीब 38 वर्ष पिता रामचन्द्र प्रसाद सा0+ थाना कामडारा जिला गुमला (4) संजीत कुमार चौधरी उम्र करीब 54 वर्ष पिता स्व विजय प्रसाद चौधरी सा0+थाना बसिया जिला गुमला (5)रामनरेश सिंह उम्र 36 वर्ष पिता श्री राजनाथ सिंह सा0- वासकी थाना तपकारा जिला खुंटी (6) देवनाथ ओहदार उम्र करीब 42 वर्ष पिता –स्व0 तेजुआ ओहदार सा0-सालेगुटु बक्सपुर थाना कामडारा जिला गुमला (7) सुनील कुमार उम्र 45 वर्ष पिता –स्व0 रामचन्द्र साहु सा0+ पो0-कोलेबिरा थाना- कोलेबिरा जिला सिमडेगा, (8)मनीष कुमार राय उम्र 36 वर्ष पिता रामनगीना राय सा0+पो0-लचरागढ़ थाना कोलेबिरा ,सिमडेगा (9) अनुप कुमार साहु उम्र 36 वर्ष पिता स्व0 भुसू साहु सा0+थाना –जलडेगा,जिला- सिमडेगा (10)शत्रुघन गंझु उम्र 27 वर्ष पिता  घांसीराम गंझु सा0-डिग्री पो0- तोरपा थाना तपकरा जिला खुंटी (11)विनोद कुमार साहु उम्र 31 वर्ष पिता स्व0 दुखहरण साहु सा0+थाना कामडारा जिला-गुमला (12) महेन्द्र कुमार साहु उम्र 34 वर्ष पिता बहादुर साहु सा0- गरई पो0-सालेगुटु थाना कामडारा जिला गुमला (13)अजित कुमार चौधरी उम्र 46 वर्ष पिता स्व0 विजय प्रसाद चौधरी सा0+थाना-बसिया जिला गुमला (14) रामप्रसाद ओहदार उम्र 42 वर्ष पिता मोहन ओहदार सा0-बकसपुर थाना कामडारा जिला- गुमला (15) प्रदीप कुमार नाग उम्र 30 वर्ष पिता- महेश्वर  नाग सा0-सुरहु थाना कामडारा जिला- गुमला (16) सुरज कुमार साहु उम्र 26 वर्ष पिता धनेश्वर साहु सा0-कुम्हारी थाना बसिया जिला गुमला (17)रितेश गौंझू उम्र 21 वर्ष पिता-स्व नेहरू गौंझू सा0- गनालोया थाना मुरूहु, जिला-खुंटी मो0- (18)तुलराज काँशी उर्फ टुल्लु उम्र 54 वर्ष पिता मथुरा काँशी सा0- कुमांग थाना तपकरा जिला खुंटी (19) धीरेन्द्र साह उम्र 34 वर्ष पिता स्व छठु साह सा0- सिमडेगा डिप्टी टोली थाना +जिला सिमडेगा (20)भोला शर्मा उम्र 28 वर्ष पिता स्व0 रामबढई शर्मा सा0-बाँसटोली पो0- हेहल थाना सुखदेवनगर जिला राँची (21)सुरज साहु उम्र 34 वर्ष पिता स्व0 नन्दकिशोर साहु ग्राम-जलडेगा जिला सिमडेगा (22) अजय शर्मा उम्र 29 वर्ष पिता नन्हें शर्मा ग्राम-विरमित्रापुर तलसेरा थाना बिरमित्रापुर जिला सुन्दरगढ (उडिसा) (23) सरफराज आलम उम्र 40 वर्ष पिता मो0 मुमताज आलम सा0- ईदगाह मुहल्ला पो0+थाना सिमडेगा जिला –सिमडेगा बताया.

लोगों के पास घटना स्थल से 6 कार, चार मोटर साइकिल  और 2 लाख, पच्चास हजार रुपया भी बरामद किया गया तास पत्ते सहित कई आपत्ति जनक समान भी बरामद किए गए है.

थाना प्रभारी ने कहा की उपरोक्त व्यक्तियों को लोगों के बीच न्यूसेंस करना,जुआ खेलना व खेलवाना संज्ञेय व दण्डनीय अपराध है । धारा-318(4)/292/3(5) B.N.S एंव 11 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधि0-1867 के अंतर्गत आरोपित अपराध है

उपरोक्त दफा धारा के पर सभी को जेल भेज दिया गया.सूत्रों की माने तो कामडारा थाना क्षेत्र में लगातार जुआ प्रसासन को मैनेज कर होता रहा है कई बार जुवारी राजनीतिक प्रभाव से बचते रहे है.  लेकिन  गुमला जिला पुलिस कप्तान को प्राप्त  गुप्त सूचना पर यह कार्यवाही बहुत बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है. क्षेत्र में जुआ और हब्बा डब्बा मनेज कर खेला कर रहे प्रसासन के लोगो के लिए सबक माना जा सकता है.

3 घंटे पहले

3 min read

0

16

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page