top of page

हजरत  रिसालदार शाह बाबा दरगाह के सालाना उर्स में शामिल होने का सीएम को मिला न्योता  

सित. 12

1 min read

0

0

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत  रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से षुक्रवार को शिष्टाचार मुलाकात की. कमिटी ने 11 सितंबर से चल रहे रिसालदार शाह बाबा के पांच दिवसीय 218वां सालाना उर्स मुबारक के तहत 14 सितंबर को चादरपोशी एवं कव्वाली मंच के उद्घाटन समारोह में मुख्य संरक्षक के तौर पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के लिए विशेष शोक सभा का भी आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में हजरत  रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी, महासचिव मोहम्मद जावेद अनवर, रिज़वान हुसैन,  जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सादिक,  पप्पू गद्दी,शाहिद खान, समीर हेजाजी और मुश्ताक आलम शामिल थे.

सित. 12

1 min read

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page