top of page

त्योहर के सीजन में जीएसटी रिफॉर्म से गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ – रक्षा मंत्री संजय सेठ

2 दिन पहले

2 min read

0

2

0

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) :  त्यौहार के मौसम में राष्ट्र को जीएसटी रिफॉर्म के तहत दिए गए ऐतिहासिक उपहार के लिए रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि  नये भारत में नए जीएसटी रिफॉर्म का यह कदम आत्मनिर्भर भारत को और भी मजबूती प्रदान करेगा. इस सुधार से मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों को आगे बढ़ाने में और भी मदद मिलेगी. यह मोदी सरकार की 140 करोड़ देशवासियों को दी गई वो सौगात है, जो विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि प्रदान करने वाला है.

जीएसटी रिफॉर्म से आत्मनिर्भर भारत बनने में सहायक

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस वर्ष लाल किले की प्राचीर से वादा किया था कि इस दीपावली GST में नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म से देशवासियों को डबल बोनस मिलने वाला है.

श्री सेठ ने कहा कि अब टैक्स के केवल 5% और 18% के 2 ही स्लैब होंगे.  इस सुधार का फायदा देश के आम जन के जीवन में देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य बीमा, स्वास्थ्य संबंधी जरूरी चीज, शिक्षा से जुड़ी जरूरी चीज; इन सबको पूर्णत: जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है. जीवन रक्षक दवाएं भी जीएसटी से मुक्त हो चुकी हैं. रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली सामग्री, किसानों के लिए जरूरी उपकरण, छोटे और मध्यम वर्ग के द्वारा उपयोग की जाने वाली गाड़ियां जैसी वस्तुओं पर जीएसटी को न्यूनतम किया गया है. नि:संदेह यह कदम देश की जनता के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाने वाला होगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता है कि वह देश के हर वर्ग की जरूरत का ध्यान रखते हैं. मोदी सरकार का यह निर्णय आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते भारत का वह कदम है, जो हमें विकसित भारत तक ले जाने में सफलता दिलाएगा. इस सुधार का फायदा गरीब व मिडिल क्लास से लेकर हर छोटे-बड़े उद्यमी को होगा.

सांसद कला महोत्सव का आयोजन

सांसद कला महोत्सव के तहत आयोजित Painting Carnival 2025 में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, रांची के बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई. इस दौरान इन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य और पराक्रम के साथ प्रधानमंत्री के सैन्य प्रेम पर उम्दा पेंटिंग बनाई. इन बच्चों से मिलकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ  ने उनका उत्साहवर्द्धन किया. छोटे कलाकारों की ये कृतियां राष्ट्र के प्रति उनके मनोभावों को प्रदर्शित करने वाली हैं. इस महोत्सव में शामिल हुए सभी बच्चों का साधुवाद. इस भव्य आयोजन के लिए विद्यालय परिवार का आभार. इस अवसर पर सरदार गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह हैप्पी, परमजीत सिंह टिंकू, तवीन्द्र सिंह, प्राचार्या शालिनी विजय, राजीव सहाय, रमेंद्र कुमार, सुबेश पांडेय, राजकुमार साहू, आलोक सिंह परमार, कुमुद झा मौजूद रहे.

 

 

 

2 दिन पहले

2 min read

0

2

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page