top of page

राज्यसभा में गुंजा सूर्या एनकाउंटर का मुद्दा, अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई हत्या - भाजपा सांसद

अग. 19

1 min read

1

124

0

ree

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI ) : गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा का मामला मंगलवार को राज्यसभा में गुंजा. भाजपा सांसद आदित्य साहू ने सूर्या के मुद्दे को उठाया. भाजपा सांसद ने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है.

खनन माफिया और पुलिस के बीच सांठ-गांठ

उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस के, राजद के लोग जोर जोर से चिल्लाते है,सदन नहीं चलने देते हैं लेकिन दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली राज्य सरकार में अत्याचार अन्याय अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या की जाती है. भाजपा सांसद ने कहा कि राज्य में हो रहे अवैध खनन में खनन माफियाओं और पुलिस प्रशासन की साठ गांठ है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार ने पूरे क्षेत्र को कंगाली के कगार पर पहुंचा दिया है.

 आदिवासी समाजसेवी इंडी नेताओं को पसंद नहीं

सांसद ने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार जनजाति समाज की सांस्कृतिक ,सामाजिक व्यवस्था का अगुआ है. स्वयं स्व सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा देते थे. उनके लिए भोजन,आवास की व्यवस्था करते थे. ऐसे समाजसेवी को राज्य की पुलिस प्रशासन ने साजिश के तहत गोलियों से छलनी कर दिया. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडी गठबंधन के लोग अन्याय,अत्याचार को मुखरता से उठाने वाले आदिवासी नेता को कितना बर्दाश्त करते हैं.

अग. 19

1 min read

1

124

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page