top of page

हेमंत सोरेन ने रचा नया इतिहास, प्रचंड लहर के बाद भी चार मंत्री हार गए चुनाव, इंडी नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक 24 को

23 नव. 2024

2 min read

0

175

0



ree

  

 

TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) –  झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारी बहुमत से विजय हासिल कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है, अब तक राज्य में किसी सरकार ने दुबारा जीत हासिल नहीं की थी. सीएम हेमंत सोरेन के चौथी बार सीएम बनने पर भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा. वे पहले सीएम होंगे, जो चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की बहुत बड़ी भूमिका है, जिन्होंने ने ना केवल अपने विधानसभा सीट गांडेय से जीत हासिल, बल्कि चुनाव प्रचार के दौरान 100 सभाएं की और अपने पार्टी के साथ सहयोगी दल के प्रत्याशियों को जीत में बड़ी भूमिका निभाई.



मैयां योजना के कारण मिला भारी समर्थन