
आखिर कैसे याद आ गई पीएम मोदी को मणिपुर – सुप्रियो
सित. 14
1 min read
0
12
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुझे काफी आश्चर्य हो रहा है कि आखिर मोदी जी को मणिपुर कैसे याद आ गया. पता करने पर जानकारी मिली कि बिहार के बाद मणिपुर में भी चुनाव होने वाले हैं, बस फिर क्या था, चुनाव में वोट लेना है तो जाना पड़ेगा ही. इसलिए नॉर्थ-स्टेट राज्यों का दौरा करने लगे हैं और एक के बाद कई घोषणा कर रहे हैं.
30 महीने तक नहीं आई याद – झामुमो
झामुमो नेता ने कहा कि मणिपुर लगभग 30 महीनों तक कुकी और मतेई समुदाय के हिंसक झड़प में झुलसता रहा, हजारों लोग हिसा में मारे गए, हजारों के घर जला दिए गए. लेकिन पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए, लेकिन इस दौर में वे कई देशों की यात्रा पर गए. लेकिन अब जब मणिपुर में चुनाव होने वाला है तब सहानुभूति जता कर वोट लेने के लिए जुट गए हैं.











