top of page

बिहार विधानसभा में 12 सीटों पर झामुमो ने ठोंका दावा, लालू यादव से मिलने के बाद बढ़ी उम्मीदें

सित. 3

1 min read

0

31

0

ree

पटना ( PATNA) :  बिहार विधानसभा के चुनाव में झामुमो ने 12 सीटों पर अपना दावा ठोंका है. पार्टी ने बिहार इंडी गठबंधन के नेताओं को सूची सौंपी दी है. पहले झामुमो ने 16 सीटों पर अपनी दावेदारी की थी, जिसमें कटोरिया, चकाई, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, धमदाहा, रुपौली, प्राणपुर, छातापुर, सोनवर्षा, झाझा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर, मनिहारी सीट शामिल था, लेकिन अब झामुमो ने कम से कम 12 सीटों पर हर हाल में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इन आठ सीटों पर तो झामुमो का मजबूत आधार भी है.

सीएम के बिहार दौरे के बाद इंडी गठबंधन से उम्मीद बरकरार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन की बैठकों में कभी झामुमो को आमंत्रित नहीं किया गया और ना ही झामुमो के दावे पर गंभीरता से विचार किया गया. लेकिन अभी हाल ही में पटना में इंडी गठबंधन के पदयात्रा में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए और लालू यादव से भेंट की, उसके बाद बिहार में झामुमो के दावेदारी को बल मिला है.

 

 

सित. 3

1 min read

0

31

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page