
झामुमो का सनसनीखेज आरोप : सोशल मीडिया में सीएम हेमंत की छवि बिगाड़ रही भाजपा
8 नव. 2024
5 min read
0
112
0

NEWS DESK TVT
रांची ( RANCHI) : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा पर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाया है. झामुमो प्रवक्ता ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि झारखंड चुनाव से पहले नफरत की राजनीति को हवा देने के लिए सोशल मीडिया पर झूठ व साम्प्रदायिकता फैलाने और आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अमानवीय जैसा दर्शाने के लिए छाया अकाउंट (शैडो एकाउंट्स) बनाकर करोड़ों खर्च करने का गंभीर आरोप लगाया है.
झामुमो नेता ने चुनाव आयोग को भी इस मामले में लपेटे में लेते हुए कहा है कि सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि संसाधनों से लैस दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव आयोग खामोश है. जबकि सर्वोच्च न्यायलय का आदेश है कि सोशल मीडिया के प्रचार पर भी अचार संहिता और चुनावी नियम लागू होते हैं.
झामुमो ने कहा है कि देश के कई शोध संस्थानों के द्वारा 6 नवम्बर को जारी रिपोर्ट में राजनीति का हैरान करने वाले चेहरे को बेनकाब किया गया है. जांच रिपोर्ट में तथ्यों के माध्यम से बताया गया है कि छाया अकाउंट के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सांप्रदायिक व विभाजनकारी सामग्री (कंटेंट) का युद्ध स्तर पर प्रसार और आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने वाले पोस्ट डाले जा रहे हैं.

चुनाव आयोग से भाजपा के विज्ञापन पर रोक की अपील
भाजपा के ऊपर से नीचे तक के नेताओं के भाषणों पर भी गौर करें तो यह समाज को तोड़ने के लिए सांप्रदायिक जहर से भरा हुआ होता है. सार्वजनिक मंच पर बड़ी संख्या में लोगों के बीच भाजपा नेताओं के नफरतें बोल और अब सोशल मीडिया पर भी यही घिनौनी हरकतों का सच सामने आने के बावजूद चुनाव आयोग की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया जाना गंभीर चिंता का विषय बन गया है.
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चुनाव आयोग ने भाजपा को सोशल मीडिया पर शैडो पेज का दुरुपयोग कर साम्प्रदायिकता और नफरत फैलाकर धार्मिक ध्रुवीकरण की खुली छूट दे रखी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा भारत निर्वाचन आयोग से उसकी संवैधानिक जिम्मेदारियों और गरिमा को याद दिलाते हुए भाजपा के इस षडयंत्र को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की मांग करता है.
भाजपा ने विज्ञापनों पर 2.25 करोड़ रुपये से अधिक किए खर्च





