top of page

जेल में बंद अनंत सिंह के लिए ललन सिंह और सम्राट चौधरी कर रहे थे प्रचार, फिर पुलिस ने दोनों पर क्यों किया केस ? जानिए खबर में

नव. 4

2 min read

0

151

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : मोकामा के जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पार्टी के निर्देश पर मोर्चा संभाल लिया और चुनाव प्रचार की पूरी कमान अपने हाथों में ले ली. अनंत सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मोकामा में रोड शो कर रहे थे, तभी जिला प्रशासन ने दोनों मंत्रियों पर मामला दर्ज कर दिया, जिससे बिहार में राजनीतिक माहौल गरमा गया.  

दोनों मंत्रियों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

मोकामा में सोमवार को हुए रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का काफिला काफी लंबा था, चुनाव आयोग के मानक से कहीं अधिक वाहन रोड शो में शामिल थे. जो चुना आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. चुनाव आयोग ने गलत ठहराते हुए अवैध माना. इसलिए चुनाव आयोग की टीम और पुलिस ने काफिले की लंबाई पर आपत्ति जताते हुए न सिर्फ मामला दर्ज किया, बल्कि कई वाहनों को जब्त भी कर लिया. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. प्रशासन का आरोप है कि रोड शो में वाहन सीमा से अधिक गाड़ियां शामिल थीं और सायरन लगे वाहन भी पाए गए.

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज

मामला दर्ज होने के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि मोकामा में आयोजित एनडीए के रोड शो को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. चुनावी माहौल गर्म है, लेकिन प्रशासन ने इसे आचार संहिता उल्लंघन का मामला मानते हुए सख्त कदम उठाए हैं. जिस रोड शो का मकसद जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए समर्थन जुटाना था, वही अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है. इससे सत्ता पक्ष के नेताओं पर कानूनी दबाव और बढ़ गया है.रोड शो पर कानूनी शिकंजा

मामला दर्ज होते ही यह राजनीतिक से ज्यादा कानूनी मुद्दा बन गया. खुली जीप में नेताओं का रोड शो ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने खुली जीप में हजारों समर्थकों के साथ रोड शो निकाला. बरहपुर से मोकामा तिराहा तक चले इस प्रचार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से नेताओं का स्वागत किया. भीड़ तो जुटी, पर यही भीड़ और गाड़ियों की संख्या उनके खिलाफ सबूत बन गई. अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह इस बार खुद प्रचार में शामिल नहीं हो सके, इसलिए केंद्रीय मंत्री ने चुनावी ज़िम्मेदारी संभाली.



नव. 4

2 min read

0

151

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page