top of page

विधायक स्टीफन ने दो दर्जन पीसीसी सड़क ‎ का किया शिलान्यास

सित. 16

1 min read

0

2

0

ree

संवाददाता

पाकुडिया ( PAKUR) :  पाकुड़ जिला के महेशपुर विधानसभा के विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने  डीएमएफटी फंड अन्तर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल पाकुड़ द्वारा‎ लगभग दो दर्जन पीसीसी सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया. सिद्धू-कान्हू मोड़ में सयुक्त रूप से एक साथ प्रखंड के विभिन्न पंचयतो का कुल सौलह (16) पीसीसी सड़क निर्माण कार्य‎ का शिलान्यास विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम, केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने सयुंक्त रूप से नारियल फोड़ व फिता काटकर किया. इन सौलह(16) योजनाओं का लागत तीन करोड़ चौरासी लाख है. इससे पहले शिलान्यास स्थल पहुंचे‎ विधायक‎ प्रो. स्टीफन मरांडी, जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम, केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी सहित अन्य अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज से शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर और बुके देकर भब्य स्वागत किया गया.

 शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरुरतों को देख कर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न‎ मद की राशि से संचालित है. विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं. आज हेमंत सोरेन सरकार द्वारा‎ लोगों की जरुरतों को देख कर विकास योजनाएं शुरू की जा रही है. उन्होंने योजना स्थल पर उपस्थित‎ संवेदको से कहा की गुणवत्तापुर्ण कार्य करके योजनाओं को ससमय पुरा करने का काम करेंगे. 

केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने कहा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने का काम विधायक द्वारा किया जा रहा है. क्षेत्र की विकास की पहचान क्षेत्र में हो रहे सड़क, पुल पुलिया का निर्माण से होती है. विधानसभा क्षेत्र लगातार नये आयाम को छू रहा है. वहीं जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम ने कहा की प्रखंड वासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को आज सरजमीं पर उतारा गया. लोगों में इसे लेकर उत्साह है. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में झारखण्ड राज्य में विकास की गंगा बह रही है. चाहे सड़क हो, पुल पुलिया हो, पीसीसी सड़क हो। उपस्थित संवेदको से इस्लाम ने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोताही ना करें गुणवत्तापूर्ण कार्य करें.

 मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, केंद्रीय कमेटी सदस्य पिंकू शेख, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला अध्यक्ष देवीलाल हाँसदा, सचिव मईनुद्दीन अंसारी, महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ,निवारण मरांडी, अशोक भगत, राजु चौबे,  मंजर आलम ,कालीदास टुडू,अब्दुल बनीज, छोटू भगत ,कुबराज मरांडी ,रफाईल मुर्मू,नेजाम अंसारी,अख्तर आलम, मुसारफ हुसैन, सुरज दास, अकबर अली, सहित‎ अन्य कार्यकर्ता‎ उपस्थित‎ थे.

सित. 16

1 min read

0

2

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page