
मजदूरी में कटौती से मोटिया मजदूर नाराज, विरोध में आंदोलन की चेतावनी
सित. 12
2 min read
0
3
0

न्यूज डेस्क
लातेहार ( LATEHAR) : लातेहार जिला मुख्यालय स्थित परिसदन गोदाम परिसर में एस.एफ.सी मोटिया मजदूर संघ की एक आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में लातेहार जिला अध्यक्ष सिकंदर भैया, पलामू जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार तथा गढ़वा जिला अध्यक्ष रामकुमार राम उपस्थित रहे. इस मौके पर सैकड़ों मजदूर शामिल हुए.बैठक का मुख्य एजेंडा लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा मजदूरों की मजदूरी दर में की गई कटौती का विरोध था. मजदूर संघ के नेताओं ने कहा कि पहले से ही मजदूर सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी से कम दर प र काम कर रहे थे, बावजूद इसके जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने निजी स्वार्थवश मजदूरी को और घटा दिया है.
लोडिंग-अनलोडिंग मजदूरी में कटौती
संघ ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी की लोडिंग और अनलोडिंग कार्य के लिए मजदूरों को पहले प्रति क्विंटल 15 रुपये की दर से भुगतान किया जाता था. लेकिन हाल ही में जारी निर्देश के अनुसार यह दर घटाकर प्रति क्विंटल 10 रुपये कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि पलामू प्रमंडल के अन्य जिलों की तरह लातेहार में भी यही दर लागू होगी. मजदूरों ने कहा कि दर घटाने से उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है, जबकि वे पहले से ही न्यूनतम मजदूरी मानकों से वंचित हैं.
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि सरकार के द्वारा अलग-अलग वजन की दरें जैसे 41 किलो स े 65 किलो तक प्रति बोझा 9 रुपये 30 पैसे निर्धारित की गई है, जो मजदूरों के श्रम के अनुपात में बहुत ही अल्प है. मजदूर संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मजदूरी दर में कटौती को तुरंत वापस नहीं लिया गया और मजदूरों का हक सुनिश्चित नहीं किया गया, तो जिलेभर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा. संघ ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थिति की पूरी जिम्मेदारी केवल और केवल जिला आपूर्ति पदाधिकारी की होगी.











