top of page

हेमंत सरकार में ना तो सम्मान मिल रहा और ना ही प्रतिनिधित्व, आखिर क्यों नाराज़ हैं कांग्रेसी ?  

6 घंटे पहले

2 min read

0

45

0

मनोहरपुर ( MANOHARPUR) : “कहने को सरकार हमारी है, लेकिन जहां हमारे विधायक नहीं हैं, वहां हमें अपने ही सहयोगियों से संघर्ष करना पड़ रहा है।” यह तीखा बयान शुक्रवार को कांग्रेस सृजन कार्यक्रम 2025 में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे एआईसीसी पर्यवेक्षक व मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दिया. वे मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित सारंडा इन होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

 

कांग्रेसियों को सरकार में नहीं मिल रहा उचित सम्मान

 कांग्रेस नेता वर्मा ने अपने भाषण में एक ओर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर गठबंधन सहयोगी झामुमो से भी नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार जरूर है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार में न तो उचित सम्मान मिल रहा है और न ही प्रतिनिधित्व. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की इस उपेक्षा को लेकर राहुल गांधी से आग्रह करेगी कि झारखंड सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी झामुमो कार्यकर्ताओं की तरह सम्मान और अधिकार मिले.

 पीएम मोदी को सीधे चुनौती दे रहे राहुल

केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए वर्मा ने आरोप लगाया कि “मोदी सरकार वोट चोरी कर सत्ता में बनी है. बनारस सीट पर खुद प्रधानमंत्री 60 हजार वोट से पीछे थे, लेकिन बाद में हेराफेरी कर जीत दर्ज की गई.” उन्होंने राहुल गांधी को देश का भविष्य का प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि आज वे सड़कों पर उतरकर सीधे मोदी को चुनौती दे रहे हैं. वर्मा ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है, जबकि “मोदी-अमित शाह के पूर्वज कभी आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुए.”

 जिला अध्यक्षों को मिलेगा टिकट बंटवारे में मिलेगा अधिकार

आगामी चुनाव को लेकर वर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मेहनत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “हम अपनी पार्टी को और मजबूत बना रहे हैं. अब जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार दिए जाएंगे और टिकट वितरण भी उन्हीं के निर्देश पर होगा.”

 कार्यक्रम के दौरान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज रज्जानी, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश महतो, प्रखंड अध्यक्ष सीताराम विजय भेंगरा, आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अजित तिर्की, मंडल अध्यक्ष तिला तिर्की, विजय तिग्गा, रतन तोपनों, धनेश्वर महतो सहित अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

6 घंटे पहले

2 min read

0

45

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page