top of page

पूर्व सीएम राबड़ी देवी का आवास खाली कराने का नोटिस देना नीतीश सरकार ने परंपरा व मर्यादा तोड़ा : कैलाश यादव

नव. 27

2 min read

0

1

0

ree

 

रांची ( RANCHI) :  प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने नीतीश बीजेपी एनडीए सरकार द्वारा बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड सरकारी आवास खाली कराने का नोटिस देने पर प्रदेश राजद की ओर से कड़ी निंदा व्यक्त किया है. 

 विदित है विगत दिनों बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एनडीए सरकार के कुछ ही दिन बीते है लेकिन नीतीश सरकार ने बदले की भावना वाली राजनीति शुरू कर दिया है. 

 ज्ञातव्य है कि पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड सरकारी आवास में श्रीमती राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री के हैसियत से लगभग 20-25 वर्षों से रह रही है. इसके पहले यह आवास पूर्व विधान परिषद पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद साधु यादव के नाम आवंटन था. 

 कैलाश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में 10 वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लिया है लेकिन भाजपा के दबाव में ओछी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने सारी परम्पराओं को तोड़ राजनीतिक मर्यादाएं को समाप्त कर रहे है. 

बिहार सहित तमाम प्रदेशों में पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी बंगला दिया जाता रहा है जबकि राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद भी है उसके बावजूद नीतीश सरकार ने 10 सर्कुलर रोड सरकारी आवास खाली कराने का नोटिस जारी कर बेहद ही घिनौनी एवं ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. 

यादव ने कहा है राजनीति में उतार चढ़ाव और हार जीत होते रहती है लेकिन बदले की भावना की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

 विदित हो कि वर्षों पहले जब दिवंगत रामविलास पासवान की पूरी पार्टी नेता संसदीय चुनाव में हार गए थे और विधानसभा में नहीं के बराबर प्रतिनिधि होने के बावजूद राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव ने राज्यसभा में भेजकर दिल्ली स्थित सरकारी आवास बचाने का काम किया था. 

 नीतीश कुमार को दिल्ली में सरकारी आवास आवंटन किया गया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालकृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी सहित अनेकों लोगों को ल्युटियन जॉन में बंगला आवंटित है. 

यादव ने कहा है झारखंड में भी पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर दिवंगत श्रद्धेय शिबू सोरेन बाबूलाल मरांडी अर्जुन मुंडा मधु कोड़ा रघुवर दास एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुदेश महतो जैसे नेताओं को बंगला आवंटित है.

 

 

नव. 27

2 min read

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page