top of page

भाजपा नेताओं को झारखंड की राजनीति की समझ नहीं, इसलिए हवा में चला रहे तीर– झामुमो

दिस. 6

2 min read

0

22

0

ree

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देवघर में दिए गए बयान के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीखा पलटवार किया है. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेताओं को झारखंड की राजनीति समझ नहीं आती, इसलिए वे हवा में तीर चलाते रहते हैं. झूठ बोलने की मशीन बन चुकी भाजपा झारखंड को बदनाम करने में लगी है, लेकिन जनता सब जानती है.

 घुसपैठ का नाम लेकर संथाल की अस्मिता से खिलवाड़ बंद करें

 महासचिव पांडेय ने कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ का राग अलापकर लोगों को डराने की कोशिश करती है। संथाल परगना की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा को सबसे बड़ा खतरा भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से है, न कि किसी घुसपैठ से.

भाजपा को बताएं — 18 साल केंद्र में रहकर उसने घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया?

 ‘झारखंड को अपराध राज्य बताना भाजपा की मानसिक दिवालिएपन का प्रमाण’

 झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा शासन में ही झारखंड ने सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा और आर्थिक अपराध देखे थे.

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने केंद्र और राज्य में मिलकर झारखंड को नक्सलियों के हवाले किया, वह आज कानून व्यवस्था पर भाषण दे रही है. नड्डा जी, डेटा पढ़कर आइए, झारखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम है.”

 ‘ठेकेदारों से वसूली का आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने भ्रष्टाचार का पहाड़ देखे’

 पांडेय ने आरोप लगा कर कहा भाजपा के नेताओं को भ्रष्टाचार का नाम लेने से पहले आईने में अपना चेहरा देखना चाहिए। ईडी–भाजपा कनेक्शन’ पूरे देश में चर्चा में है. भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है।अधिकारियों को जेल भेजने में झामुमो ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, यही हमारी पारदर्शिता है.

 उन्होंने कहा - हमारी सरकार ने किसी भी जांच में कभी दखल नहीं दिया. अगर किसी अधिकारी ने गलती की है, तो कानून अपना काम कर रहा है. लेकिन भाजपा बताए कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनके भ्रष्ट अधिकारी कहां छिपे हैं? ईडी-सीबीआई के हाथ तब क्यों कांपते हैं?

   उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को विकास का श्रेय लेने की बीमारी हो गई है.AIIMS से लेकर मेडिकल कॉलेज तक—सभी योजनाएं यूपीए सरकारों के दौरान स्वीकृत थीं. भाजपा सिर्फ रिबन काटती है, काम किसी और का होता है.

 ‘भाजपा नेताओं को आमंत्रण—आइए, झारखंड के गांवों में घूमकर देखें’

 विनोद पांडेय ने कहा - हम भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हैं —

एक दिन संथाल, कोल्हान और पलामू के गाँवों में घूमिए, आपको पता चल जाएगा कि जनता किसकी नीति से खुश है और किससे नाराज़.

 

 

 

दिस. 6

2 min read

0

22

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page