top of page

चाईबासा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कसा नकेल, साइबर ठगी और चोरी की घटनाओं का किया कैसे किया खुलासा, पढ़िए खबर में

दिस. 6

2 min read

0

17

0

ree

न्यूज डेस्क

चाईबासा ( CHAIBASA) : चाईबासा पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए 16 लाख 92 हजार रुपये की धोखाधड़ी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 13 नवंबर 2025 की है। करलाजोड़ी गाँव निवासी परमेश्वर पुरती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने उनसे बड़ी रकम ठग ली है.

 मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चाईबासा ने तुरंत एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया. टीम ने सबसे पहले साइबर टोल-फ्री नंबर 1930 पर शिकायत कर ठगी से जुड़े बैंक खातों को होल्ड कराया. तकनीकी जांच, मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवघर जिले के रघुनाथपुर निवासी मोहम्मद सकीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

 पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए अन्य साइबर अपराधियों की संलिप्तता की जानकारी दी भी दी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. आरोपी मो सकीर अंसारी का पूर्व में भी देवघर साइबर थाना में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन किया. चाईबासा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अंजान व्यक्ति को अपना निजी डेटा, बैंक विवरण या OTP न दें और साइबर ठगी से जुड़ी किसी भी घटना की तुरंत शिकायत टोल-फ्री नंबर 1930 पर करें.

ree

सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

चाईबासा पुलिस ने अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से संचालित विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले दो महीनों से सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कर रहे थे.