top of page

कुड़मी रेल टेका आंदोलन का विरोध,कोल्हान में सड़क पर उतरेंगे आदिवासी,19 को बाइक रैली

सित. 16

2 min read

0

75

0

ree

न्यूज डेस्क

चाईबासा ( CHAIBASA) :  चाईबासा के हरिगुटू स्थित आदिवासी हो समाज महासभा कला संस्कृति भवन में कोल्हान आदिवासी एकता मंच के बैनर तले कुड़मी महतो के द्वारा आदिवासी सूची में शामिल होने की मांग के विरोध में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चम्पिया ने की. बैठक में आदिवासी समाज कुड़मी महतो को किसी भी कीमत पर आदिवासी सूची में शामिल नहीं होने देने के विरोध में चर्चा परिचर्चा हुई. सूची में शामिल करने का समर्थन करने वाले कोल्हान के जन प्रतिनिधियों को नेपाल में हुई घटना जैसा जन विरोध किया जायेगा. बैठक में चेतावनी के तौर पर आदिवासी समाज की ओर से 19 सितंबर को कोल्हान में बाइक रैली निकाल कर सांकेतिक जन विरोध दर्ज करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आर्थिक नाकेबंदी तिथि निर्धारित के लिए आगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा.

  नेपाल के तर्ज पर समाज करेगी कार्रवाई- इपील सामड

 कुड़मी महतो रेल टेका कर सकता है तो किसी कीमत पर सूची शामिल नहीं देने के लिए कोल्हान में 72 घंटे का आर्थिक नाकेबंदी का निर्णय ले सकती है. कुड़मी महतो न तो आजादी से पहले, न तो आजादी के बाद आदिवासी सूची में नहीं थे. कुड़मी महतो आदिवासी सूची में शामिल नहीं हो सकता है. कुड़मी महतो आदिवासी सूची में शामिल होने से आदिवासियों का अस्तित्व, अस्मिता, पहंचान, धर्म संस्कृति, हाषा भाषा, आरक्षण में प्रभावित होगी.

 कुड़मी महतो आदिवासी सूची में शामिल करने का समर्थन करने वाले जनप्रतिनिधियों को अपने राय स्पष्ट करने के लिए 23 सितंबर तक अपनी राय स्पष्ट करें. मंच का संचालन यदूनाथ तियू, धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा चंद्र बिरूली ने किया. बैठक में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चम्पिया, कोल्हान आदिवासी एकता मंच संयोजक यदूनाथ तिया, कोल्हान आदिवासी एकता मंच कोषाध्यक्ष रामाय पुरती, मानकी मुंडा संघ अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा, हो समाज महासभा केन्द्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, आदिवासी हो समाज महासभा युवा महासभा के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, कोल्हान आदिवासी स्वशासन एकता मंच अध्यक्ष कुसूम केराई, महती पुरती, ईचा खड़कई बांध विरोधी संघ उपाध्यक्ष रेयंस सामड, मंझारी जिप सदस्य माधव चंद्र कुकंल, ईचा खड़कई बांध विरोधी संघ सचिव सुरेश सोय, आदि मौजूद थे.

 ये हुए निर्णय 

 कोल्हान आदिवासी एकता मंच बैनर तले 19 सितंबर को कोल्हान में बाइक रैली निकाली जायेगी. कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल होने संबंधी मांग के संदर्भ में 23 सितंबर तक सभी आदिवासी सांसद विधायक को करना होगा अपना मंतव्य देने का अल्टीमेटम दिया जाएगा. कुड़मी महतो आदिवासी सूची में शामिल होने की मांग के विरोध में पत्रचार के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई गई. कुड़मी महतो आदिवासी सूची में शामिल होने के मांग के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर होगी. गांव गांव में चलाया जायेगा जागरूकता अभियान, कुड़मी महतो की षड्यंत्र से अवगत कराया जायेगा.

 

 

 

 

सित. 16

2 min read

0

75

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page