
पीएम मोदी का नवरात्र में महिलाओं को उपहार 25 लाख नए उपभोक्ता को मिलेगा मुफ्त गैस सिलिंडर
सित. 23
1 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर नारी शक्ति को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख नए एलपीजी गैस मुफ्त उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव की गरीब माता एवं बहाने महिलाएं धुएँ से भरे चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर थीं, जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था.
प्रधानमंत्री मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर उनके जीवन स्तर में सुधार किया है. इस लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद,आभार.











