
जातीय जनगणना पर राहुल ने फिर दहाड़े, हर हाल में पास कराएंगे लोकसभा में प्रस्ताव
15 नव. 2024
2 min read
0
21
0

TVT NEWS DESK
गोड्डा ( GODDA) : संताल परगना के गोड्डा जिले महगामा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से जातीय जनगणना का राग अलापा . राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन जातीय जनगणना हो गयी, उसी दिन से देश का चेहरा बदल जायेगा. दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी असली ताकत का पता चलेगा और इसके बाद एक नयी राजनीति की शुरुआत हो जायेगी.
कांग्रेस हर हाल में जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास कराएंगी
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर जोर देते कहा कि भाजपा भले ही जातीय जनगणना की मांग नकार दे, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोकसभा में इसका प्रस्ताव पास करेगी. राहुल ने कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों की सही संख्या सामने आते ही हम आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को झारखंड से लेकर दिल्ली तक तोड़कर दिखायेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में भाजपा ने पि छड़ों का रिजर्वेशन 27 से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. इस बार हमारी सरकार बनते ही एसटी का रिजर्वेशन 26 से 28 प्रतिशत, एससी 10 से 12 प्रतिशत और पिछड़ों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया जायेगा.
आदिवासी,दलित और पिछड़े अधिकारियों की कमी





