
रांची वन डे LIVE : साउथ अफ्रीका के 4 पर 85, विराट-रोहित का जलवा, सचिन-अफरीदी का तोड़ा रिकॉर्ड, फ्लॉप रहे युवा खिलाड़ी
नव. 30
2 min read
0
83
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया, भारत ने 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए,जवाबी पारी खेलने उतरे दक्षिण अफ्रीका की टीम को हालात खराब हो गई है, भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा अफ्रीका के दोनों ओपनर बल्लेबाज को आउट किया, वहीं अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट लेकर अफ्रीका की टीम को संकट में डाल दिया है, ,समाचार लिखे जाने तक अफ्रीका 3 विकेट पर 73 रन बना चुका है. अभी भी 277 रन से पीछे है और उसके 7 विकेट बाकी है.
विराट कोहली ने खेली135 रन की शानदार पारी
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 349 रन पहली पारी में बनाए. विराट कोहली ने 120 गेंद पर 135 रन की शानदार पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. वह इसी के साथ वनडे में 52 शतक पूरे करते हुए किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने. उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं रोहित शर्मा ने 51 गेंद पर 57 रन बनाए और सबसे ज्यादा वनडे छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया.रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए और वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी की बादशाहत खत्म करते हुए वन डे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.
युवा खिलाड़ियों ने निराश किया
कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए. ओपनिंग करते हुए यशस्वी ने सिर्फ 16 गेंद पर 18 रन की पारी खेली. वहीं चौथे नंबर पर खेलने उतरे ऋतुराज 14 गेंद पर 8 रन ही बना पाए.वाशिंगटन सुंदर भी कुछ खास नहीं कर पाए.











