
BIG BREAKING : भाजपा के नए “बॉस” होंगे नितिन नबीन, निर्विरोध निर्वाचित, झारखंड से कौन-कौन चुनाव में हुए शामिल, जानिए खबर में
जन. 19
2 मिनट का लेख
0
144
0

न्यूज डेस्क
दिल्ली ( DELHI) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सोमवार को पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हो गये. चुनाव अधिकारी डॉ के लक्ष्मण ने इस चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक विज्ञप्ति में घोषणा की. चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस पद के लिए केवल एक प्रत्याशी नबीन के ही पर्चे प्राप्त हुए जो वैध पाये गये. श्री नबीन के मंगलवार को औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल लेंगे.
डॉ लक्ष्मण के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 36 प्रदेशों में से 30 प्रदेशों में पार्टी अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात प्रारंभ की गयी, जो न्यूनतम आवश्यक 50 प्रतिशत से अधिक है. निर्वाचन कार्यक्रम 16 जनवरी को जारी किया गया था. नामांकन के लिए आज अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया था और शाम चार से पांच बजे के बीच नाम वापस लेने का समय था.
श्री नबीन को गत 14 दिसंबर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने के बाद 16 दिसंबर को बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में वह बिहार विधानसभा में बांकीपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
15 वां अध्यक्ष और 12 वें चेहरा होंगे नितिन नवीन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. 6 अप्रैल 1980 को अपनी स्थापना से लेकर जनवरी 2026 तक, यानी पिछले 45 साल और 9 महीनों में पार्टी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है. अब जब पार्टी को अपना नया ‘बॉस’ मिलने जा रहा है. यह जानना दिलचस्प है कि अब तक पार्टी की कमान किन 11 दिग्गजों के हाथों में रही है. इन 45 सालों में बीजेपी ने 14 अध्यक्षीय कार्यकाल देखे हैं.बीजेपी के गठन के बाद से अब तक 11 नेताओं ने अध्यक्ष पद संभाला है. इनमें अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे, बंगारू लक्ष्मण, के. जना कृष्णामूर्ति, एम वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हैं. अब बीजेपी को उसका 15वां अध्यक्ष (कार्यकाल के हिसाब से) और 12वां चेहरा मिलने जा रहा है, जो पार्टी को नए दौर में ले जाएगा.

झारखंड भाजपा के नेता भी हुए शामिल
आज नई दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू,नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,मधु कोड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह , अभयकांत प्रसाद, यदुनाथ पांडेय,डॉ दिनेशानंद गोस्वामी,दीपक प्रकाश, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ,प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह,मंत्री गणेश मिश्र,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक जीतू चरण राम शामिल हुए।











