
बिना निष्पक्ष जांच के SSC-CGL परिणाम जारी करना छात्रों के साथ क्रूर मजाक: अजय साह
5 दिस. 2024
2 min read
0
84
0

"छात्र आंदोलन को भाजपा का समर्थन, सदन में उठाएगी मुद्दा”
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI): झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में जारी SSC-CGL परीक्षा परिणाम को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ “क्रूर मजाक” करार दिया है और कहा कि यह हेमंत सोरेन सरकार की उदासीनता और अहंकार को दर्शाता है.
बिना जाँच के परिणाम जारी करना सरकार की लापरवाही
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “हमने उम्मीद की थी कि भारी जनादेश के साथ यह सरकार छात्रों और युवाओं के प्रति अधिक संवेदनशीलता दिखाएगी. लेकिन इसके बजाय, सरकार का रवैया अहंकारी और गैर-जिम्मेदाराना होता जा रहा है. सरकार ने निष्पक्ष जांच का वादा किया था, लेकिन बिना किसी उचित प्रक्रिया और जांच के परिणाम जारी करना इस सरकार की लापरवाही का परिचायक है.
श्री साह ने सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश का जिक्र करते हुए कहा, “परिणाम से पहले एक वायरल संदेश में दो विशेष रोल नंबर का उल्लेख था, और परिणामों में वही रोल नंबर दिखाई दिए हैं. भाजपा इस संदे श की सत्यता की पुष्टि नहीं करती, लेकिन जब लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल है, तो इस संदेश समेत सभी संबंधित तथ्यों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
छात्रों के अधिकारों का हो रहा हनन





