

पलामू ( PALAMU) : जिले के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव में सोमवार को राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयशंकर ठाकुर का शव खेत से बरामद होने से सनसनी फैल गई. शव पर जलने के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जयशंकर ठाकुर सुबह किसी काम से घर से निकले थे. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तलाश के दौरान उनका शव गांव के समीप एक खेत में पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी शशि पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. उधर, परिजनों का आरोप है कि यह पूर्व नियोजित हत्या है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.











