top of page

ओबीसी आरक्षण के सवाल पर हाई कोर्ट को गुमराह और पिछड़ों के साथ छल कर रही सरकार – महेश्वर साहू

सित. 19

3 min read

2

90

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची (RANCHI) :   झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा, कोर कमिटि की बैठक शुक्रवार को रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका सभागार में आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया. बैठक में वैश्य मोर्चा के 7वां स्थापना दिवस कार्यक्रम, ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने, नगर निकाय चुनाव पर चर्चा एवं रणनीति पर विचार किया गया.

ओबीसी को 27% आरक्षण देने से कन्नी काट रही सरकार

बैठक के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में ओबीसी के मुद्दे पर सत्ताधारी दल बेईमानी कर रहे हैं. जहां एक ओर ओबीसी को 27% आरक्षण देने से कन्नी काट रहे हैं. वहीं अब राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा ट्रिपल टेस्ट के सवाल पर हाइकोर्ट को गुमराह किया जा रहा है और पिछड़े वर्ग के साथ छल किया जा रहा है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पिछड़े वर्ग की बुनियाद पर खड़ी राष्ट्रीय जनता दल तथा संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस पार्टी भी झारखंड में पिछड़ों को धोखा देने का काम कर रही है.

साहु ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट कराया जा चुका है और आधे से अधिक नगर निगम, नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों में ओबीसी की आबादी 50% से अधिक है. फिर भी कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है. ओबीसी को वंचित करने के लिए आंकड़े जमा नहीं किए जा रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो वैश्य मोर्चा हाइकोर्ट में इंटरवेनर (एक पक्ष) बनेगी और सारे सबूत एवं आंकड़े हाइकोर्ट के समक्ष रखेगी.

ओबीसी को आरक्षण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं सरकार

श्री साहु ने कहा कि मध्य प्रदेश में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने के लिए सर्वदलीय बैठक की गयी. हम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हैं कि झारखंड में भी ओबीसी को 27% आरक्षण लागू कराने के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित करें. विपक्ष भी मुख्यमंत्री पर सर्वदलीय बैठक के लिए दबाव बनाये।

साहु ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पर ओबीसी के लिए कराये गये ट्रिपल टेस्ट को वैश्य मोर्चा अपनी जीत मानती है और सरकार से मांग करती है कि जिन-जिन निकायों में ओबीसी की आबादी 50% से अधिक है, उसे ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाए. वैश्य मोर्चा द्वारा नगर निकाय चुनाव के मुद्दे को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को मांग-पत्र दिया जायेगा.

12 अक्टूबर को रांची में ही 7वां स्थापना दिवस समारोह

साहु ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया के पुण्यतिथि पर आगामी 12 अक्टूबर को रांची में ही 7वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. इस समारोह में पूरे प्रदेश से 150 प्रमुख प्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा. समारोह में वैश्य समाज के पाँच प्रबुद्धजन एवं पाँच श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में आगे की रणनीति और कार्यक्रम भी बनाई जायेगी।

 11 सदस्यीय कमिटि का गठन, हीरानाथ साहु बनें अध्यक्ष  

स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय कमिटि का गठन किया गया है, जिसमें सर्वश्री हीरानाथ साहु, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चैधरी, परशुराम प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, कपिल प्रसाद साहु, कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, राजेंद्र साहु एवं मनोज कुमार को रखा गया है. इन सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री हीरानाथ साहु को तैयारी समिति का अध्यक्ष चुना है.

 तय किया गया कि नियमानुसार स्थापना दिवस समारोह के दिन ही केंद्रीय समिति को भंग कर दिया जायेगा और नई केंद्रीय समिति गठन करने का अधिकार केंद्रीय अध्यक्ष को दे दिया जायेगा. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, उप प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, संगठन सचिव राजेन्द्र साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, रांची महानगर के महासचिव मनोज कुमार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, समाजसेवी बीरेन्द्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

सित. 19

3 min read

2

90

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page