top of page

मंदिर में ताला तोड़ चोरों ने मां काली के सात लाख के जेवर उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस

सित. 18

2 min read

0

3

0


ree

संवाददाता

पाकुड़िया ( PAKUDIA) :  पाकुड़ जिला के नवाडीह ग्राम स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर का ताला तोड़कर प्रतिमा में सुसज्जित लाखों रुपए की सोने और चांदी से निर्मित कीमती आभूषण चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की देर रात की बताई जाती है. सूचना मिलने के साथ पाकुड़िया पुलिस गुरुवार की सुबह पहुंची और छानबीन में जुट गई. मंदिर के पुजारी ज्योतीन रविदास ने पाकुड़िया पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध घटना की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. इधर घटना की जानकारी देते हुए

तीन तालों को तोड़ चोरों ने की चोरी

पुजारी ज्योतिन रविदास ने बताया कि बुधवार शाम को संध्या आरती के उपरांत रात करीब आठ बजे वह मंदिर में ताला जड़कर रात्रि विश्राम में चले गए. गुरुवार की सुबह पुनः वह दैनिक पूजा हेतु मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का प्रवेश द्वार सहित गर्भ गृह के दरवाजे में लगे सभी तीन ताले  टूट कर गायब थे. फिर मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने पर देखा कि मां काली की प्रतिमा में सजावट को तितर बितर बिखेर दिया गया है. प्रतिमा में पहनाए गए सभी सोने और चांदी का आभूषण गायब है. पुजारी ने बताया कि कोई अज्ञात चोरों ने मंदिर का तीन तीन मजबूत ताले को तोड़कर करीब सात लाख रुपए का आभूषण उड़ा ले गए हैं. जिनमें एक किलो वजन का चांदी का एक मुकुट, चांदी का कंगना चार पीस,18 भरी का एक चांदी का माला, डेढ़ भरी का सोने का बाली, आठ आना वजन का सोना से निर्मित नाक का नथ, आठ आना वजन का सोना का सीतपाटी एवं भगवान गणेश की प्रतिमा पर पहनाए गए पांच भरी का चांदी का एक माला गायब है.

सित. 18

2 min read

0

3

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page