top of page

1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली नेता हिडमा अपनी पत्नी और साथियों के साथ ढ़ेर  

नव. 18

1 min read

0

49

0

ree

न्यूज डेस्क

अमरावती ( AMARAVATI) : भाकपा माओवादी के टॉप नेता और एक करोड़ का इनामी माडवी हिडमा को सुरक्षाबल के जवानों ने मंगलवार को अहले सुबह एक मुठभेड़ में मार गिराया है. इस मुठभेड़ में हिडमा की दो पत्नियां और चार अन्य साथी सहित कुल 6 नक्सलियों को जवानों ने मौके पर ही ढेर कर दिया. हिडमा के मारे जाने से माओवादियों को बहुत बड़ा झटका लगा है. ग्रेहाउंड्स,डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान में हिडमा, उसकी पत्नी और साथियों को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र-प्रदेश के त्रिजंक्शन सीमा के घने जंगल में भीषण मुठभेड़ में मारा.

ree

एक करोड़ का इनामी नक्सली नेता था हिडमा

नक्सली माडवी हिडमा छत्तीसगढ़, आंध्र-प्रदेश,तेलगांना इलाके में सक्रिय था, उसने इन राज्यों में कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप रहा है.जिसमें 2010 में ताड़मेटला नरसंहार और 2021 में सुकमा हमला सबसे चर्चित रहा है, सुकमा में 22 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. केंद्र सरकार ने हिडमा पर 45 लाख और और छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा था, जबकि उसकी पत्नी और साथी पर 40-40 लाख का इनाम था. सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार सुबह लगभग 6.30 से 7 बजे के बीच सभी को मार गिराया. हिडमा के मारे जाने से माओवादियों के कमर टुटने जैसा है.  

 

नव. 18

1 min read

0

49

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page