
बिहार चुनाव में बहनजी की धमाकेदार इंट्री, अकेले लड़ेगी या फिर किसी गठबंधन में होगी शामिल , जानिए खबर में
अग. 31
1 min read
0
46
0

पटना ( PATNA ) : बहुजन समाज पार्टी भी बिहार के चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाएगी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. बिहार चुनाव की कमान मयावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद और केन्द्रीय कोआर्डिनेटर रामजी गौतम को जिम्मेवारी दी है. इसकी घोषणा मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर दी.

सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव
बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने साफ तौर कहा है कि उनकी पार्टी पड़ोसी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने बल पर, अकेले लड़ेगी. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि बिहार विधानसभा के लिए अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पिछले दो दिनों की बैठक में गहन चर्चा और समीक्षा की गई.
उन्होंने कहा कि अपने बल पर चुनाव लड़ने के फैसले के मद्देनज़र बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया गया. उनके मुताबिक, बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को उल्लेखित कमियों को दूर करके पूरी मुस्तैदी और तन, मन, धन से आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया.
जल्द शुरू होगा पार्टी का चुनावी अभियान
बसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है, इसीलिए वहां की नई ज़रूरतों को देखते हुए राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बांट कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उसकी अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपने का फैसला भी बैठक में लिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को अगले महीने के प्रारंभ से शुरू होने वाली पार्टी की यात्रा और जनसभा आदि कार्यक्रमों के संबंध में विशेष ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई.











