top of page

BIG BREAKING : पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी आग, क्या-क्या हुआ नुकसान ? कैसे लगी आग ? जानिए खबर में  

सित. 16

1 min read

0

50

0

ree

  न्यूज डेस्क

 रांची ( RANCHI) : राजधानी रांची के धुर्वा में स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर के ठीक ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में मंगलवार की अहले सुबह आग लग गई. जिससे वहां रखी वायर केबल और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. जब तक आग की लपटें मुख्यालय के अन्य भवनों को अपने चपेट में लेती, उसके पहले ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिससे अन्य बिल्डिंग को बचा लिया गया.   

40 कम्प्यूटर और 10 एसी जल कर खाक

डेवलपमेंट रूम में आग लगने से बहुत बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन करीब 40 कम्प्यूटर और 10 एसी जल गए और पूरी तरह खाक हो गए हैं. पुलिस मुख्यालय भवन में आग लगने की वजह का अब तक साफ पता नहीं चल पाया है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मुख्यालय में लगी आग की वजह से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और यह देखा जा रहा है कि जरूरी डेटा को नुकसान तो नहीं हुआ है. उसका बैकअप क्या है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह आग कैसे लगी.

सित. 16

1 min read

0

50

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page