top of page

BREAKING : पटना की पदयात्रा में पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर बरसें सीएम हेमंत, पैसे के बल पर सत्ता पर हैं काबिज  

5 दिन पहले

2 min read

0

44

0

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : बिहार की राजधानी पटना में इंडी गठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की. पदयात्रा रैली को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसें. वोट चोरी के आरपों को सही ठहराते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि भाजपा राज्य सरकारों को गिराने के लिए 'वोट चोरी' और विधायकों की खरीद-फरोख्त में लिप्त हमेशा लिप्त रही है. सीएम ने कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही है.

 

 


'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाती है भाजपा  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसआईआर के मसले पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए एनडीए को घेरा है. सीएम सोरेन ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के नाम पर लोगों के अधिकार छीन रही है और मतदाता सूची सत्तारूढ़ गठबंधन की इच्छानुसार तैयार की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि फूट डालो और राज करो की नीति से NDA कई राज्यों में काबिज है. सीएम हेमंत ने इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों से सत्तारूढ़ गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट रहने का आग्रह किया.

 

वोट चोरी का हो चुका है पर्दाफाश – सीएम

 सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, कि इसलिए साथियों, आज वोट चोरी की बात हो रही है. क्योंकि यह चोरी आज से नहीं चल रही है. बड़े भाई राहुल गांधी ने बहुत पहले से इसके खिलाफ मुहिम चला रखी है. आज वोट चोरी के आरोपी रंगे हाथ पकड़े भी जा चुके हैं. आपके सामने उन लोगों को पर्दाफाश किया जा रहा है.'' सीएम सोरेन ने आगे कहा, ''ये जो वोट है, ये किसी पार्टी का नहीं है. ये वोट देश का वोट है. इस वोट के माध्यम से देश और संविधान बचता है, टूटता है. 2014 में कुछ चालाक और चतुर लोगों ने धनबल के दम पर सत्ता हासिल कर ली. 2014 से जिस तरीके से इस देश को इन लोगों ने तबाह किया है, अगर आज नहीं चेते तो फिर दोबारा आपको कभी चेतने का मौका नहीं मिलेगा. 


लालू यादव से मिलें सीएम

पदयात्रा रैली के बाद सीएम हेमंत सोरेन लालू यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां उनका पैर छू कर आशीर्वाद लिया.

5 दिन पहले

2 min read

0

44

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page