top of page

BREAKING : घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव में जुटा चुनाव आयोग, कब होगा घाटशिला में चुनाव, पढ़े खबर में

5 दिन पहले

2 min read

0

39

0

 

 रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास के आकस्मिक निधन के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र घाटशिला में उप चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को उचित दिशा-निर्देश दे दिया है. जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग चुनाव की तैयारी में जुट गया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार को निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की है. हालांकि आयोग ने अभी मतदान की तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताया जा रहा है कि बिहार चुनाव के साथ ही घाटशिला में भी नवबंर में चुनाव कराएं जाएगे.  

 मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह पुनरीक्षण 1 जुलाई, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में छूट न जाए और कोई भी अयोग्य व्यक्ति इसमें शामिल न हो.

​मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का आग्रह किया ताकि मतदाता सूची तैयार करते समय पूरी तरह वेरिफिकेशन हो जाए और पात्र नागरिक शामिल हो सके.

 29 सितंबर को जारी होगा मतदाता सूची

के. रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता  सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत  1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है.  उन्होंने बताया कि ​प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 2 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को किया जा रहा है, इस हेतु ​दावा एवं आपत्ति जमा करने की अवधि 2 सितंबर, 2025 से 17 सितंबर, 2025 तक है मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म–6, हटाने हेतु फॉर्म–7 एवं संशोधन के लिए फॉर्म–8 जमा किए जा सकते हैं। ​मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर, 2025 (सोमवार) को किया जाएगा.

  के. रवि कुमार ने बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि 1 जुलाई, 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र भारतीय नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं.

 इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.

5 दिन पहले

2 min read

0

39

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page