top of page

देश में चुनावी घोटाला, वोटरों के संवैधानिक अधिकार छीनने की साजिश, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

अग. 18

2 min read

0

27

0

ree

 

 

रांची डेस्क

 

 

रांची  ( RANCHI ) : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल शुरू हो चुका है. विपक्ष इस बार एनडीए को घेरने के लिए वोट चोरी मुद्दे को लेकर वोटर अधिकार यात्रा पर निकल चुकी है, 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से यात्रा शुरू हुई, जिसे लालू यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, उसके बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुली जीप में बैठकर यात्रा पर निकल पड़े. पहले दिन सासाराम से डेहरी होते हुए यात्रा औरंगाबाद में प्रवेश किया. रात्रि विश्राम औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में किया गया.


ree

 

दूसरे दिन गया के लिए यात्रा प्रस्थान

 

राहुल गांधी और तेजस्वी यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद जिले के कई इलाकों से गुजरते हुए आज गयाजी पहुंचेंगे. इस दौरान सुबह 9 बजे दोनों नेताओं ने जिले के देव में सूर्य मंदिर में भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना की. वोटर अधिकार यात्रा में लोगों की आपार भीड़ जुट रही है. हर रास्ते में समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम जुट रहा है. झंडे-बैनर के साथ दोनों नेताओं के स्वागत के लिए लोगों का हर रास्ते में भीड़ खड़ी है. राहुल- तेजस्वी देव से गुरारू के रास्ते शाम में गया जी पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे.


ree

 

पीएम और चुनाव आयोग पर निशाना

एसआईआर के मुद्दे पर शुरू की गई विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी के निशाने पर पीएम मोदी और चुनाव आयोग ही है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर 'वोट चोरी' के आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में "बड़ा चुनावी घोटाला" किया जा रहा है और नागरिकों के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं. 

 

 


 

 

अग. 18

2 min read

0

27

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page