top of page

BREAKING : दिवंगत दिशोम गुरू का दस कर्म पूरा, ई-रिक्शा पर घूम-घूम कर सीएम हेमंत श्राद्ध कर्म की तैयारी का लिया जायजा

अग. 14

2 min read

0

126

0

ree

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म के आज 10वें दिन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति हेतु स्थानीय पारंपरिक विधान पूरा किया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के श्राद्ध कर्म की तैयारियों का जायज़ा लिया. उन्होंने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर पूरे आयोजन स्थल का भ्रमण किया और हर पंडाल में जाकर व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी की.


ree

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों के लिए सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, टेंट, बैठने की व्यवस्था और शौचालय की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाए, साथ  ही यातायात व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाए कि किसी को भी दुश्वारी न हो. इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और नेमरा गांव के लोग मौजूद रहे.


ree


सभी सरकारी स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

झारखंड राज्य के सभी 35,000 सरकारी विद्यालयों में झारखंड आंदोलन के पुरोधा, समाज सुधारक,झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद “दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी” की पावन स्मृति में गुरुवार 14 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के संघर्षशील जीवन और समाजहित में दिए गए अतुलनीय योगदान से अवगत कराना था. श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के 1 लाख से अधिक शिक्षक, 32 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावा समुदाय से दो लाख से अधिक आम लोग, एसएमसी सदस्य और अभिभावक शामिल हुए.

 

ree



विद्यालयों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा स्वर्गीय 'दिशोम गुरु' के जीवन पर चर्चा की गई. इस अवसर पर उनके सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों की रक्षा, भूमि सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया.

 

अग. 14

2 min read

0

126

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page