
BREAKING : राज्यपाल ने राजधानी रांची में फहराया तिरंगा, तो सीएम हेमंत ने नेमरा में तिरंगे को दी सलामी
अग. 15
2 min read
0
25
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI ) : 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राज्यवासियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज देश और दुनिया झारखंड की ओर देख रही है. यहां अवसरों की कोई कमी नहीं है. चाहे आधारभूत संरचना में निवेश हो, ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने की बात हो, उद्योगों में नवाचार की पहल हो, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति हो, कृषि में नए सुधारों को लागू करने की बात हो या खेल के क्षेत्र की बात हो हर क्षेत्र में आज नए अवसर हम सबके सामने हैं. झारखंड आज देश के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है. आर्थिक वृद्धि दर और विकास के अनेक महत्वपूर्ण सूचकांकों में सुधार करते हुए झारखंड ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है.

सीएम हेमंत ने पैतृक गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
अपने पिता दिवंगत दिशोम गुरू के निधन के कारण मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन श्राद्ध कर्म में व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखण्ड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राज्य के समग्र विकास के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था अनिवार्य है. नक्सलवाद और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. भू-माफियाओं, अवैध वन कटाई, अवैध खनिज उत्खनन, बिजली चोरी और संगठित अपराध के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगी. इन प्रयासों के फलस्वरूप अब तक 197 नक्सली गिरफ्तार हुए, 17 नक्सली मारे गए और 10 ने आत्मसमर्पण किया.
5 लाख किसानों का 2,300 करोड़ रुपये का ऋण माफ
राज्यपाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को आकार देने में किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन दाता भी हैं। उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने और उनकी आजीविका सुधारने के लिए हमारी सरकार बहुआयामी प्रयास कर रही है. किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा आधारित पम्पसेट वितरित किए जा रहे हैं. कृषि ऋण माफी योजना के तहत राज्य के लगभग पाँच लाख किसानों का 2,300 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर उन्हें आर्थिक राहत प्रदान की गई है.











