
BREAKING : 24 अगस्त को नगड़ी में किसानों के साथ हल क्यों चलाएंगे पूर्व सीएम चंपई सोरेन ? क्यों हुई राजनीति गर्म
अग. 18
2 min read
0
53
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI) : 24 अगस्त को राजधानी के नगड़ी क्षेत्र में पूर्व सीएम चंपई सोरेन हल जोतो, रोपा रोपो आंदोलन में शामिल होंगे और खेत जोतेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान भी पूर्व सीएम के साथ हल चलाएंगे. दर असल यह आंदोलन नगड़ी में रिम्स टू अस्पताल के विरोध में किया जा रहा है. यहां के रैयतों की खेतीहर जमीन पर राज्य सरकार ने रिम्स टू अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है, जिसका इस क्षेत्र के किसानों ने विरोध किया है.
रिम्स टू के प्रस्तावित निमार्ण स्थल पहुंचे चंपई
किसानों के निमंत्रण पर पूर्व सीएम सोमवार को नगड़ी पहुंचे और प्रस्तावित रिम्स टू के निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व सीएम उन क्षेत्रों को दिखाया जहां रिम्स टू बनाया जाना है. इसके बाद पूर्व सीएम ने कहा कि हमारा मकसद अस्पताल का विरोध करना नहीं है. हम भी चाहते है कि राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो. लेकिन इसके लिए गरीब आदिवासियों की उपजाउ जमीन छीना जाना अन्याय होगा. लैंड बैंक और स्मार्ट सिटी के खाली पड़े जमीन पर यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा सकता है.
जमी न आदिवासियों की उनकी लाइफ लाइन
पूर्व सीएम ने कहा कि आदिवासियों के लिए जमीन ही जीवन रेखा है. जिसे छीनने के किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध होगा. खेतिहर कृषि योग्य जमीन को किसी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे. इसके लिए किसी भी स्तर का आंदोलन करने के लिए वे तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग विकास का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि जमीन बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, यदि किसी दूसरे वैकल्पित जमीन पर अस्पताल बनता है तो उसका पूरा समर्थन और सहयोग करेंगे.











