
"भाई साहब नेटवर्क लगेगा" BSNL व पीएम मोदी की गारंटी,देश में स्वदेशी 4जी मोबाइल नेटवर्क शुरू
सित. 27
2 min read
1
70
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : एक समय ऐसा था कि जब बेहद खराब नेटवर्क के कारण उपभोक्ता BSNL का मतलब “भाई साहब नहीं लगेगा” कह कर बीएसएनएल का मजाक उड़ाया करते थे. लेकिन अब समय बदल गया है, अब मोदी की गारंटी है तो BSNL की भी गारंटी होगी. अब इसी BSNL का मतलब “भाई साहब नेटवर्क लगेगा” का हो गया है.

पहली बार स्वदेशी तकनीक पर बीएसएनएल का अपना नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में नई स्वदेशी 4जी मोबाइल नेटवर्क सेवा का उद्घाटन किया, इसके साथ ही पूरे देश में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की अपनी अपनी 4G सर्विस शुरू हो गई है. जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में तेज और किफायती इंटरनेट सुविधा पहुंचाना है. देश के संचार तंत्र को मजबूत करने के लिए, प्रधानमंत्री ने 97500 से अधिक मोबाइल 4जी टॉवर्स का उद्घाटन किया. इन टॉवर्स का निर्माण लगभग 37000 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी तकनीक के साथ किया गया है. इस के जरिए दूरदराज, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 26,700 से अधिक गांवों में कनेक्टिविटी पहुंचाई जाएगी. जल्द ही 5 जी भी शुरू कर दिया जाएगा.
उपभोक्ता अब अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराने की तैयारी में
बीएसएनएल की यह पहल ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह की सेवाओं के साथ बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. अगर आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है. कंपनी का लक्ष्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोग डिजिटल दुनिया से जुड़ सकें. 4G सर्विस शुरू हो के साथ ही कुछ लोग अपने मोबाइल नंबर को बीएसएनएल पर पोर्ट कर ाना चाह रहे हैं. बीएसएनएल का सबसे किफायती प्रीपेड रिचार्ज 107 रुपये से शुरू होता है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर 200 मिनट पर बात की जा सकती हैं. 28 दिनों के लिए कुल 3 जीबी डेटा मिलता है.











