
सावधान : शीतलहर, कोहरा और कनकनी की चपेट में पूरा झारखंड, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
2 घंटे पहले
1 min read
1
33
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : झारखंड में शीतलहरी,कुहासा और कनकनी से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. पूरा राज्य इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में है. उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट हुई है. जिससे सुबह और रात में ठिठुरन जानलेवा साबित हो रही है. हालांकि दिन में धूप खिलने से कुछ राहत है.
रांची,गुमला और खूंटी में सबसे अधिक ठंड का कहर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, रांची के बाद गुमला और खूंटी सबसे ठंडे इलाके रहे. डाल्टनगंज, सिमडेगा, हजारीबाग, लोहरदगा, बोकारो और लातेहार में भी पारा 7 से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, राज्य के 9 प्रमुख जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है.बोकारो में तापमान में सबसे अधिक 2.8 डिग्री की कमी आई है. राहत की बात ये है कि चाईबासा और सरायकेला जैसे जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री तक जा रहा है, जिससे दोपहर में ठंड से राहत मिल रही है.
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 22 दिसंबर तक झारखंड के अधिकांश हिस्सों में सुबह के वक्त मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा और धूप खिलेगी. पिछले 24 घंटों में कई जिलों के अधिकतम तापमान में भी सामान्य से 1 से 3 डिग्री की कमी आई है, जिससे गुमला और कोडरमा जैसे जिलों में दिन में भी कनकनी महसूस हो रही है.











