
राष्ट्रीय युवा दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने सदर अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर
3 दिन पहले
1 min read
0
8
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी चाईबासा के द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल स्थित डायग्स्टनोस्टिक सेंटर (MTC Block) में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 21 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया. उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष,ओम प्रकाश केडिया, सचिव सुब्रतो सिन्हा कोषाध्यक्ष, संजय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक दीपक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार ओझा, अजय मोहता, जहांगीर आलम अंसारी, कमल लाठ राजेश सांडील, पूर्व सचिव कन्हैया लाल अग्रवाल चाईबासा चैम्बर के अध्यक्ष संजय चौबे, सचिव नीरज संधवार रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य वकील खान, इर्शाद अली,दुर्गेश खत्री, संतोष सिन्हा घनश्याम मुद्रा, सुमित विश्वकर्मा, शशांक अग्रवाल, प्रियांशु केडिया हेमंत केसरी आदि उपस्थित थे.











