
रातू और हरमू दुर्गा पंडाल का सीएम हेमंत ने किया अनावरण, बोलें – बारिश के बावजूद चरम पर पूजा का उत्साह और उमंग
सित. 26
1 min read
0
35
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड एवं पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू, रांची स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत् अनावरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर समस्त राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की.
मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. रिमझिम बारिश के बीच सभी मातारानी के भक्तजन काफी उमंग और उत्साह के साथ दशहरे का यह पावन त्यौहार मना रहे हैं. मैं अपनी ओर से समस्त झारखंड वासियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को दुर्गोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सभी के जीवन में मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहे. झारखंड प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे.











