
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देंगे सीएम हेमंत, प्रेस कांफ्रेस में कौन रहा निशाने पर, जानिए खबर में
7 दिन पहले
2 min read
1
44
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI) : इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी रांची पहुंचे और मुख्यमंत्री समेत इंडी गठबंधन के नेताओं से मिले. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भी सीएम और सुदर्शन रेड्डी ने संबोधित किया.

बी सुदर्शन रेड्डी गठबंधन के प्रत्याशी – सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. इंडिया गठबंधन की ओर से हमारे प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी हैं. हम सब मिलकर रणनीति बना रहे हैं कि उन्हें विजय कैसे दिलाई जाए.
संविधान संशोधन और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी हाथ में संविधान लेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज देश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने बताया कि वे व्यक्तिगत रूप से सांसदों को फोन कर और पत्र लिखकर समर्थन मांग चुके हैं. “यदि सांसद मुझे योग्य समझेंगे तो निश्चित रूप से समर्थन देंगे.
र ेड्डी ने मतदाता सूची शुद्धिकरण (SIR) प्रक्रिया और चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर भी सवाल उठा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुमत का मतलब यह नहीं कि जनता पर जबरन कानून थोपे जाएं. यह संविधान के लिए खतरा है. 130वें संविधान संशोधन बिल को लेकर उन्होंने कहा कि इसे जल्दबाजी में लाया गया और अब इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया है. “जब रिपोर्ट आएगी, तब इस पर गंभीर चर्चा होगी.
हेमंत सोरेन पर लगाए गए झूठे आरोप
बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया गया. “उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया गया. यह लोकतंत्र पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
इस मौके पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, लोक सभा सांसद रघुराम रेड्डी, जोबा मांझी, सुखदेव भगत एवं कालीचरण मुंडा तथा राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं सरफराज अहमद मौजूद थे.